________________
१२१ : श्रमण, वर्ष ५४, अंक १-३/जनवरी-मार्च २००३ (भोपाल), प्रज्ञा बहन (गुजरात) तथा लोकेन्द्रजी नारेलिया एण्ड पार्टी ने शिविरार्थियों को भक्ति संगीत में डुबोया। श्री चन्द्रशेखरजी आजाद ने शिविरार्थियों को योगासन एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया।
शिविर के समापन अवसर पर प्राच्य विद्यापीठ परिवार और शाजापुर नगरवासियों की ओर डॉ० राजेन्द्र जैन ने संत श्री भानुविजयजी, डॉ० सागरमल जी जैन, श्री चन्द्रशेखरजी आजाद, सर्वमंगल परिवार के सदस्यों डॉ० एस०टी० कोटक सा; भाई विजल भण्डारी, प्रज्ञा बहन तथा प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी भाई-बहनों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
डॉ० कुमारपाल देसाई 'जैन गौरव' अलंकरण से सम्मानित
मुम्बई २३ मार्च; चैतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा स्थापित और भारत जैन महामण्डल द्वारा प्रवर्तित प्रथम 'जैन गौरव' अलंकरण सुप्रसिद्ध विद्वान् डॉ० कुमारपाल देसाई अहमदाबाद को प्रदान किया गया। २३ मार्च को मुम्बई के क्रास मैदान में आचार्य महाप्रज्ञा जी की निश्रा में आयोजित एक भव्य समारोह में डॉ० देसाई को सम्मानराशि के रूप में सवा लाख रुपये और मानपत्र भेंट किया गया। इस समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री के०सी० सुदर्शन, केन्द्रीय मन्त्री श्री सत्यनारायण जटिया, गुजरात विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्री धीरूभाई शाह तथा समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
।
RESE
SH
आचार्य श्री महाप्रज्ञ के सानिध्य में जैन गौरव' अलंकरण प्रदान करते हुए केन्द्रीय मन्त्री श्री सत्यनारायण जटिया, महामण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पन्नालाल सुराना, अलंकरण प्राप्त करते हुए डॉ० कुमारपाल देसाई, पास में खड़े हैं श्री के०सी० सुदर्शन, श्री चैतन्य काश्यप तथा श्री धीरूभाई शाह।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org