SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 164
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन जगत् : १५९ सिद्धगिरि सामूहिक दीक्षा महोत्सव सम्पन्न श्री सिद्धगिरि सामूहिक दीक्षा महोत्सव समिति द्वारा इस सहस्राब्दी का सबसे बड़ा दीक्षा समारोह दिनांक १० फरवरी से १६ फरवरी तक श्रीशजय महातीर्थ पर आयोजित किया गया जिसमें तपागच्छाधिपति आचार्यश्री गुणरत्नसूरीश्वरजी म०सा० के सान्निध्य में १३ पुरुष और २१ महिलाओं ने सामूहिक रूप से दीक्षा ग्रहण की। ज्ञातव्य है कि आचार्यश्री के सानिध्य में अब तक १७५ दीक्षायें सम्पन्न हो चुकी हैं। अनेकान्त ज्ञान मन्दिर शोध संस्थान का दशम स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न बीना (सागर) २० फरवरी : विलुप्त जैन वाङ्मय के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए १९९२ में बीना में स्थापित अनेकान्त ज्ञान मन्दिर शोध संस्थान का १०वां स्थापना दिवस १९-२० फरवरी को क्षुल्लक निशंकसागरजी महाराज के सान्निध्य एवं ब्रह्मचारी श्री संदीप जी 'सरल' के कुशल मार्गनिर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध विद्वान् श्री रतनचन्द जी जैन ने की। इस समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में पधारी डॉ० नीलम जैन ने अनेकान्त ज्ञान मन्दिर को जैन समाज की शिरमौर संस्था बतलाया। ज्ञातव्य है कि अनेकान्त ज्ञान मन्दिर की शाखा के रूप में राजस्थान और मध्य प्रदेश के विभिन्न भागों में अब तक ९ वाचनालयों की स्थापना की जा चुकी है। इसी क्रम में सागर जिले के मालथोन नामक स्थान पर पिछले १७ फरवरी को अनेकान्त ज्ञान मन्दिर की १०वीं शाखा अनेकान्तवाचनालय के नाम से स्थापित की गयी। मालपुरा में प्रतिष्ठा, दीक्षा समारोह सम्पन्न दादा जिनकुशलसूरि की प्रत्यक्ष दर्शनस्थली मालपुरा तीर्थ की पवित्र भूमि पर भगवान् वासुपूज्य के शिखरबद्ध मन्दिर, दादावाडी-अम्बिका के मन्दिर की विभिन्न प्रतिमाओं की अंजनशलाका प्रतिष्ठा विशाल जनमेदिनी के समक्ष जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ श्रीसंघ जयपुर एवं मालपुरा प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के तत्त्वावधान में २२ फरवरी २००२ को सम्पन्न हुई। इस अवसर पर श्री धर्मेन्द्र सालेचा एवं एवं कु० मनीषा वच्छावत की भागवती दीक्षा भी हुई। भगवान् महावीर : जीवन एवं दर्शन राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न इन्दौर २४-२५ फरवरी : अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला परिषद्; देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इन्दौर, गणिनी ज्ञानमती प्राकृत शोधपीठ, हस्तिनापुर तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से इन्दौर में भगवान महावीर : जीवन एवं दर्शन' विषय Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.525046
Book TitleSramana 2002 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShivprasad
PublisherParshvanath Vidhyashram Varanasi
Publication Year2002
Total Pages188
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Sramana, & India
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy