________________
२०५ दिल्ली में प्रात: १० बजे से आचार्य श्री विद्यानन्द मुनि, आचार्य श्री शिवमुनि जी म०सा०, श्री महेन्द्र मुनि जी म.सा० एवं श्री विजयसूरि जी म.सा. के सान्निध्य में अहिंसा शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न मुनिजनों तथा जैन एवं जैनेतर विद्वानों ने भाग लिया। (आचार्य पद्मसागरसूरि का आचार्यपद रजतजयन्ती समारोह सम्पन्न
गांधीनगर १७ दिसम्बर : जिन शासन के ज्योतिर्धर, परमपूज्य, शासनप्रभावक, राष्ट्रसन्त आचार्यश्री पद्मसागरसूरीश्वर जी म.सा० द्वारा शासन-प्रभावना के अनेकविध अतुलनीय कार्यों से गौरवान्वित आचार्यपद की प्राप्ति के रजत जयन्ती के पावन अवसर पर श्री महावीर जैन आराधना केन्द्र, कोबा, गांधीनगर में तीन दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के प्रथम दिन दिनांक १४ दिसम्बर को जिनभक्तियुक्त महापूजन का आयोजन रहा। दि० १५ दिसम्बर को विभिन्न धर्मों के आचार्यों एवं वरिष्ठ राजनेताओं के श्रीमुख से आचार्यश्री द्वारा सम्पन्न धर्म, राष्ट्र एवं विश्वशान्ति के श्रेष्ठतम कार्यों की अनुमोदना/प्रशंसा की गयी। दि० १६ दिसम्बर को श्रीसंघ, गुरु भगवन्तों, गुरुभक्तों तथा प्रसिद्ध संस्थाओं के अग्रणी व्यक्तियों द्वारा आचार्यश्री की प्रेरणा से सम्पन्न धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक, संघ एकता, जीर्णोद्धार आदि अनुमोदनीय कार्यों की गौरव गाथा की प्रस्तुति की गयी। इसी दिन श्राविका उपाश्रय, धर्मशाला तथा भोजनशाला निर्माण हेतु भूमिपूजन का भी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न संघों, संस्थाओं एवं दानवीरों का भी सम्मान किया गया। तीन दिवसीय इस समारोह में देश के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में पधारे श्रद्धालुजनों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
सूकरक्षेत्र महोत्सव सम्पन्न कासगंज २६ दिसम्बर : सुप्रसिद्ध पुरातत्त्वप्रेमी, श्रेष्ठिवर्य श्री हजारीमल जी बांठिया द्वारा स्थापित पंचाल शोध संस्थान, कानपुर का १५वां वार्षिक सम्मेलन २३-२५ दिसम्बर तक कासगंज (जनपद-एटा, उत्तर प्रदेश) में आयोजित किया गया। अधिवेशन के विभिन्न सत्रों में सूकरक्षेत्र की कला, धर्म, विज्ञान, संस्कृति, इतिहास, लोकसाहित्य, ललितकला, अभिलेखों एवं पुरातत्त्व पर विशेष रूप से प्रकाश डालागया। इसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थाओं के प्रतिष्ठित विद्वानों ने भाग लिया। ईस्ट इण्डिया कम्पनी द्वारा १८३९ ई० में भगवान महावीर के
सम्मान में जारी सिक्का __चेन्नई के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री एन० सुगालचन्द जैन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भगवान् महावीर के सम्मान में ईस्ट इण्डिया कम्पनी ने सन् १८३९ में आधे आने का सिक्का जारी किया था। इस सिक्के के एक ओर भगवान् महावीर का
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org