________________
२०४
लिये विहार किया। इस अवसर पर स्थानीय संघ के लोगों ने अश्रुपूरित नेत्रों से मुनिश्री एवम् उनके संघ को विदाई दी। दि० १ दिसम्बर को कविनगर स्थित स्थानक में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें वक्ताओं ने मुनिश्री के इस चातुर्मास से समाज को प्राप्त धार्मिक और सामाजिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और उनसे पुनः चातुर्मास हेतु पधारने की विनती की।
मेरुतुंगपार्थ जिनालय का प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न नगपुरा ८ दिसम्बर : अचलगच्छीय पूज्य आचार्यश्री कलाप्रभ सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में २७ नवम्बर से ७ दिसम्बर तक उवसग्गहरं तीर्थ में आयोजितभव्य प्रतिष्ठा समारोह में मेरुतुंग पार्श्वजिनालय एवं अचलगच्छ के दादागुरुओं की प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में देश के विभिन्न भागों से पधारे श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। प्रतिष्ठा समारोह के उपरान्त आचार्यश्री ने ससंघ राजस्थान की ओर विहार किया।
पुणे १० दिसम्बर : भारतीय जैन संघटना, पुणे द्वारा ९ दिसम्बर रविवार को जैन सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में श्री शान्तिलाल मुथ्या- अध्यक्ष, जैन संघटना एवं संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
नवनिर्मित प्रेरणा तीर्थ में अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न
अहमदाबाद १० दिसम्बर : कुल्पाक, उवसग्गहर (नगपुरा) वाराणसी आदि विभिन्न स्थानों पर स्थित जिन मन्दिरों के जीर्णोद्धारकर्ता आचार्यश्री विजयराजयशसूरीश्वर जी म.सा० के करकमलों से सेटलाइट एरिया, अहमदाबाद में नवनिर्मित श्री गौड़ीपार्श्वनाथ प्रेरणातीर्थ जिनालय में भव्य अंजनशलाका महोत्सव दिनांक ९ दिसम्बर को सानन्द सम्पन्न हुआ। २५ नवम्बर को यहां कुम्भ स्थापना की गयी। महोत्सव का प्रारम्भ १ दिसम्बर को हुआ। ८ दिसम्बर को प्रभु की रथयात्रा निकाली गयी और ९ दिसम्बर को उन्हें नूतन जिनालय में प्रतिष्ठापित किया गया। १० दिसम्बर को नूतन जिनालय के द्वारोद्घाटन का कार्यक्रम रहा। ३० नवम्बर से ही यहाँ आचार्यश्री की निश्रा में विभिन्न मांगलिक कार्यक्रम प्रारम्भ हो गये जो १० दिसम्बर तक चलते रहे। इन सभी कार्यक्रमों में देश के कोने-कोने से बहुत बड़ी संख्या में पधारे श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।
दिल्ली में अहिंसा शिखर सम्मेलन नयी दिल्ली १० दिसम्बर : भारतीय जैन मिलन के तत्त्वावधान में भगवान् महावीर के २६००वें जन्म कल्याणक महोत्सव की शृङ्खला में दीक्षाकल्याणक के अवसर पर रविवार दिनांक ९ दिसम्बर २००१ को सीरीफोर्ट आडीटोरियम, खेलगाँव, नयी
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org