________________
१९९
की ओर से श्री मनोहर मुनि जी महाराज के प्रवचनों, जो उनके वर्ष २००१ के अम्बाला चातुर्मास में दिये जा रहे हैं. को 'महावीर वाणी' कार्यक्रम के रूप में उपग्रह चैनल ई टी सी द्वारा रविवार को छोड़कर प्रतिदिन प्रात: ७ से ७.३० तक प्रसारित किया जा रहा है।
अपभ्रंश साहित्य अकादमी (जैन विद्या संस्थान, दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी)
प्रवेश-सूचना दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी द्वारा संचालित अपभ्रंश साहित्य अकादमी द्वारा ‘पत्राचार अपभ्रंश सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम' का १०वां सत्र १ जनवरी २००२ से प्रारम्भ होने जा रहा है। इसमें प्राकृत, संस्कृत, हिन्दी एवं अन्य भाषाओं के प्राध्यापक, शोध-छात्र तथा संस्थाओं में कार्यरत विद्वान् सम्मिलित हो सकेंगे।
नियमावली एवं आवेदन-पत्र ३० सितम्बर २००१ तक अकादमी कार्यालयदिगम्बर जैन नसियां भट्टारक जी, सवाई रामसिंह रोड, जयपुर-४ से प्राप्त की जा सकती है।
पत्राचार जैनधर्म-दर्शन एवं संस्कृति सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम
२००२ में प्रवेश दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी द्वारा संचालित एवं जैन विद्या संस्थान, जयपुर द्वारा निर्धारित उक्त पाठ्यक्रम का १ जनवरी २००२ से सत्र प्रारम्भ होने जा रहा है। यह पाठ्यक्रम भारत स्थित उन सभी अध्ययनार्थियों के लिये होगा जिन्होंने किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
नियमावली एवं आवेदनपत्र ३१ अक्टूबर २००१ तक अकादमी कार्यालय-दिगम्बर जैन नसियां भट्टारक जी, सवाई रामसिंह रोड, जयपुर-४ से प्राप्त करें।
जैन इतिहास अब इण्टरनेट पर जैनधर्म और जैन समाज का गौरवशाली इतिहास अब इण्टरनेट के जरिये दुनिया के सामने आ चुका है http://jainhistory.faithweb.com इस वेबसाइट पर जैन इतिहास के बारे में ढेर सारी अधिकृत सामग्री दी गयी है, इसमें चौबीस तीर्थङ्करों के ऐतिहासिक चरित्र, पिछले २६०० वर्षों में हुए अनेक युगप्रवर्तक जैन आचार्यों का चरित्र व कार्य, विभिन्न जैन सम्राटों और राजवंशों का विवरण, जैन साहित्य का इतिहास, आधुनिक काल के महान् जैन साधुओं और श्रावकों का पारेचय आदि शामिल है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org