________________
१९७
श्वेताम्बर स्थानकवासी जैनसभा, जम्मू के पदाधिकारियों का
चुनाव सम्पन्न जम्मू : जून माह के तृतीय सप्ताह में श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैनसभा, जम्मू के सदस्यों की एक साधारण बैठक में सभा के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया जिसमें श्री चमनलाल जैन, अध्यक्ष; विमलकुमार जैन, उपाध्यक्ष; श्री अशोककुमार जैन, महामन्त्री; श्री ज्ञातनन्दन जैन, मन्त्री; श्री राजकुमार जैन, स्टोर इंचार्ज एवं रवीन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुने गये।
वर्षायोग स्थापना समारोह सम्पन्न सोनीपत ४-६ जुलाई : श्री दिगम्बर जैन मन्दिर, सोनीपत मण्डी में आचार्य श्रीधर्मसागर जी महाराज के शिष्य श्री अमितसागर जी महाराज का ससंघ वर्षायोग (चातुर्मास) स्थापना समारोह ४ जुलाई बुधवार को हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर ५ और ६ जुलाई को गुरुपूजन एवं प्रवचन के विशिष्ट कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। सभी कार्यक्रमों में श्रद्धालुभक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
डॉ० नेमिचन्द जैन महावीर पुरस्कार से सम्मानित
चेन्नई : भगवान् महावीर फाउण्डेशन, चेन्नई द्वारा वर्ष २००१ का प्रतिष्ठित महावीर पुरस्कार अहिंसा एवं शाकाहार के पुरोधा डॉ० नेमिचन्द जैन', इन्दौर को प्रदान करने की घोषणा की गयी है। सौ से अधिक पुस्तकों, हजारों लेखों एवं अनेक प्रेरणादायक कविताओं के रचनाकार डॉ० जैन का सम्पूर्ण जीवन अहिंसा और शाकाहार के प्रचार-प्रसार में समर्पित है। देश के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार में हर विजेता को ५ लाख रुपये नकद, एक स्मृति चिह्न एवं प्रशस्तिपत्र द्वारा सम्मानित किया जाता है। पुरस्कार समर्पण समारोह शीघ्र ही दिल्ली में आयोजित किया जायगा।
___ डॉ० रवीन्द्र कुमार जैन पुरस्कृत श्री स्याद्वाद महाविद्यालय, वाराणसी की ओर से अपने संस्थापक पूज्य श्री गणेशप्रसाद वर्णी की स्मृति में प्रत्येक वर्ष दिया जाने वाला श्रीगणेशप्रसाद वर्णी स्मृति पुरस्कार इस वर्ष हिन्दी भाषा और साहित्य के सेवानिवृत्त प्रो० डॉ० रवीन्द्र कुमार जी जैन को उनके द्वारा की गयी हिन्दी और जैन साहित्य की सेवा के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया है। ज्ञातव्य है कि डॉ० जैन ने हिन्दी साहित्य के अतिरिक्त कविवर बनारसी *. डॉ० नेमिचन्द जी का पिछले ८ अगसत को ब्रेनहैमरेज से इन्दौर में निधन हो
गया.
-
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org