________________
११ १९१
शोक समाचार
Hamdar
P ATRIKATREEMETRIELHI
श्री सूरजमल जी बच्छावत दिवंगत
श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा, कलकत्ता के मा संस्थापक सदस्य श्री सूरजमल जी बच्छावत का ४ 4 अगस्त को ८४ वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। आप पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। ५ अगस्त को सुकियस लेन स्थित स्थानकवासी सभा के विशाल सभागार में एक श्रद्धाञ्जलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें समाज के प्रमुख लोगों ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर स्व० बच्छावत जी को हार्दिक श्रद्धाञ्जलि अर्पित की। विद्यापीठ परिवार की ओर से स्व० श्री बच्छावत जी को हार्दिक श्रद्धाञ्जलि।
HARAT
प्रो० हरिवल्लभ चूनीलाल भयाणी का निधन प्राकृत और अपभ्रंश भाषा एवं साहित्य के शीर्षस्थ विद्वान्, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् प्रो० हरिवल्लभ चूनीलाल भयाणी का गत ११ नवम्बर को मुम्बई में | निधन हो गया। आप कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। जैन विद्या के अध्ययन, सम्पादन एवं शोध के क्षेत्र में पिछले ६ दशकों में आपने नये कीर्तिमान स्थापित किये। पार्श्वनाथ विद्यापीठ परिवार की ओर से प्रो० भयाणी को हार्दिक श्रद्धांजलि।
उपा० श्री कन्हैयालाल जी 'कमल' दिवंगत
जैनागमों के विशिष्ट विद्वान्, अनुयोग प्रवर्तक उपा० श्री कन्हैयालाल जी 'कमल' का विगत १८ दिसम्बर को श्री वर्धमान महावीर केन्द्र, आबू पर्वत पर निधन हो गया। जैन आगम साहित्य के सम्पादन और प्रकाशन के क्षेत्र में आपने जो आदर्श स्थापित किया, वह हम सभी के लिये सदैव एक प्रकाशस्तम्भ की भांति कार्य करता रहेगा। ऐसे महामनस्वी के निधन पर विद्यापीठ परिवार उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
-
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org