SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 78
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ७५ : श्रमण / जुलाई-सितम्बर/ १९९७ एवं गण हो, उसे पद्मनिधि या नन्दिनी वृत्त कहते हैं । एवं करोम्यार्य ससंभ्रमो द्रुतं समारुरोहाश्वमतीव चञ्चलम् । अश्वोपि बभ्राम तथातिवेगतो ऽनुरञ्जयामास यथास्य मानसम् ||९ / ९८ ॥ माल भारिणां १५ - (साज्गगाः स्भर्या मालभारिणी । ओजे ससजगगाः । समे सभरयाः । ) इस वृत्त के विषम चरणों में क्रमशः सगण, सगण, जगण और दो गुरु वर्ण तथा सम चरणों में क्रमशः सगण, भगण, रगण और यगण होते हैं । न हि वाहयितुं ममास्ति शक्ति कामिनी" एवं रगण होते हैं र्भवतस्तेन तुरङ्गमर्पयामि । अथवा धृतबाहुकं प्रयत्नात् यदि मां रोपयितुं क्षमाः समस्ताः + ||९ / १०६ ॥ ( रज्रा: कामिनी ।) इस वृत्त के प्रत्येक चरण में क्रमश: रगण, जगण । हारिचक्रवाकसुस्तनी अंगनेव बल्लभा नृणां हंसवृन्दचारुगामिनी । भट्ट दुर्लभा हि पापिनाम् ।। ९/५२ ।। दशम सर्ग में ८६ श्लोक हैं जो शालिनी ९७, वसन्ततिलक ९८, अनुष्टुप् ९९, प्रमिताक्षरा, द्रुतविलम्बित १०१, मालिनी १०२, स्वागता १०३, उपेन्द्रवज्रा १०४ एवं शार्दूलविक्रीडित १०५ छंदों में निबद्ध हैं । इनमें शालिनी छन्द का प्रयोग सबसे अधिक हुआ है । एकादश सर्ग में १०३ श्लोक हैं । इस सर्ग के सभी श्लोक द्रुतविलम्बित छन्द में प्रणीत हैं । द्वादश प्रश्नैर्याणां में ६४ श्लोक हैं जो अनुष्टुप् १०६, मन्दाक्रान्ता १० एवं स्रग्धरा १०८ में निबद्ध हैं । स्रग्धरा १०९ का लक्षण इस प्रकार है- प्रम्नैर्याणां त्रयेण त्रिमुनियतियुता स्रग्धरा कीर्तितेयम् ।) इसके चारों चरणों में क्रमश: मगण, रगण, भगण, नगण और तीन-तीन यगण होते हैं । इसमें सात, सात, वर्णों पर यति होती है । दोषाघातीद्धदीप्तिर्विमलगुणनिधिबोधयन्पद्मखण्डान् पुण्यो धाम्नां निधानं हतपरमहिमा वंद्यपादो जनौघैः । श्रीमानस्तार्थमोहस्त्रिभुवनभवने दीप्रदीपोपि भानु Jain Education International र्भीतो दाहादिवोच्चैरुदयगिरिशिरो मन्दमागत्य तस्थौ ॥ १२ / ६४ ॥ 60 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.525031
Book TitleSramana 1997 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAshok Kumar Singh
PublisherParshvanath Vidhyashram Varanasi
Publication Year1997
Total Pages144
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Sramana, & India
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy