SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 123
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ११७ : जैन जगत् कनड़ ताड़पत्रीय पाण्डुलिपियों के बारे में प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न ___ कुन्दकुन्द भारती, नई दिल्ली द्वारा पिछले दिनों आचार्य विद्यानन्द जी की प्रेरणा से कन्नड़ ताडपत्रीय पाण्डुलिपियों के अध्ययन एवं पाठ-सम्पादन के लिये आयोजित तीसदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में चुने हुए ५ प्रतिभावान छात्रों को आधुनिक एवं प्राचीन कनड़ लिपि का ज्ञान, पाठ सम्पादन की विधि एवं प्राचीन कन्नड़ ताड़पत्रीय पाण्डुलिपियों के लिप्यान्तरण का गहन प्रशिक्षण दिया गया। देश की इस बहुमूल्य सम्पदा की रक्षा एवं उसके प्रकाशन के लिये ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है। लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ में प्राकृत पाठ्यक्रम प्रारम्भ आचार्य विद्यानन्द की प्रेरणा एवं आशीर्वाद तथा प्रो० मण्डन मिश्र एवं प्रो० वाचस्पति उपाध्याय के उदार सहयोग से लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ नई दिल्ली में प्राकृत भाषा का सर्टिफिकेट कोर्स एवं डिप्लोमाकोर्स इसी शैक्षणिक सत्र से प्रारम्भ हो गया। प्रो०के०आर०चन्द्र हेमचन्द्राचार्य सुवर्ण पदक से सम्मानित दिनांक २२-९-९६ को भावनगर (सौराष्ट्र, गुजरात) में कलिकालसर्वज्ञ श्री हेमचन्द्राचार्य नवम जन्म शताब्दी स्मृति संस्कार शिक्षण निधि, अहमदाबाद द्वारा पू० आचार्य श्री विजयसूर्योदयसूरीश्वर जी एवं उनके शिष्य पू० आचार्य श्री विजयशीलचन्द्रसूरि जी की निश्रा में एवं शिल्प-स्थापत्य शास्त्र के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति के विद्वान् डॉ०मधुसूदन ढाकी के सभापतित्व में श्री भावनगर जैन श्वे० मू० तपा० संघ के दादा साहेब जैन उपाश्रय में आयोजित एक भव्य समारोह में प्राकृत एवं पालि विभाग (भाषा साहित्य भवन, गुजरात युनिवर्सिटी) के निवृत्त अध्यक्ष डॉ०के० ऋषभचन्द्र (के० आर० चन्द्रा) को उनके द्वारा प्राकृत भाषा विषयक किये गये बहुमूल्य संशोधन कार्य एवं जैन आगम साहित्य की अर्धमागधी (प्राचीनतम प्राकृत) भाषा के विषय में उनके विशिष्ट अवदान के लिए शाल और श्री हेमचन्द्राचार्य सुवर्णचन्द्रक (पदक) प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। श्रीमती किरण वेदी अहिंसा एवं सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित दिल्ली १० अक्टूबर : जैन महासभा, दिल्ली द्वारा देश की प्रथम महिला आई०पी०एस० अधिकारी श्रीमती किरण वेदी को विश्वमैत्री एवं क्षमापना दिवस के Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.525028
Book TitleSramana 1996 10
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAshok Kumar Singh
PublisherParshvanath Vidhyashram Varanasi
Publication Year1996
Total Pages128
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Sramana, & India
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy