SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 36
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्रमण, जुलाई-सितम्बर, १eed पद्मप्रभसूरि देवानन्दसूरि वि.सं. 1455/ई. सन् 1399 में क्षेत्रसमासवृत्ति के रचनाकार श्रीपालचरित __ पूर्णिमागच्छीय गुणसमुद्रसूरि के शिष्य सत्यराजगणि द्वारा संस्कृत भाषा में रचित 500 श्लोकों की यह कृति वि.सं. 1514 में रची गयी है। इसकी वि.सं. 1575/ई. सन् 1519 की एक प्रतिलिपि जैसलमेर के ग्रन्थभंडार में संरक्षित है। रचना के अन्त में प्रशस्ति के अन्र्तगत रचनाकार ने अपनी गुरु-परम्परा का विस्तृत परिचय न देते हुए मात्र अपने गुरु का ही नामोल्लेख किया है : गुणसमुद्रसूरि सत्यराजगोणे । वि.सं. 1514/ई. सन् 1458 में श्रीपालचरित के रचनाकार] पूर्णिमागच्छगुर्वावली यह गुर्वावली पूर्णिमागच्छ के सुमतिरत्नसूरि के शिष्य उदयसमुद्रसूरि द्वारा वि.सं. 1580/ई. सन् 1524 में रची गयी है10 | इसमें उल्लिखित पूर्णिमागच्छ के आचार्यों का क्रम निम्नानुसार है : चन्द्रगच्छीय चन्द्रप्रभसूरि [ पूर्णिमागच्छ के प्रवर्तक] धर्मघोषसूरि देवभद्रसूरि जिनदत्तसूरि शांतिभद्रसूरि भुवनतिलकसरि रत्नप्रभसूरि Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.525011
Book TitleSramana 1992 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAshok Kumar Singh
PublisherParshvanath Vidhyashram Varanasi
Publication Year1992
Total Pages82
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Sramana, & India
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy