SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 99
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अनिष्टाश्च त्यजेत्सर्वा पार्वे गुरुणां नृपवत्प्रकृत्यभ्यधिकाः क्रियाः। अनिष्टाश्च त्यजेत्सर्वा मनो जातु न दूषयेत् ॥ 2.47 ॥ सा.ध.. - राजा की तरह गुरुओं के पास अस्वाभाविक तथा शास्त्रनिषिद्ध समस्त चेष्टाओं को नहीं करना चाहिये। गुरु के मन को भी कभी भी दूषित नहीं करना चाहिये। · अर्थात् - गुरुओं के सामने थूकना, सोना, जंभाई लेना, शरीर ऐंठना, झूठ बोलना, ठठोली करना, हँसना, पैर फैलाना, दोष लगाना, ताल ठोकना, ताली बजाना, विकार करना, अंग-संस्कार करना आदि नहीं करना चाहिये। मध्ये जिनगृहं हासं विलासं दुःकथां कलिम्। निद्रां निष्ठ्यूतमाहारं चतुर्विधमपि त्यजेत्॥ 6.14 ॥ सा.ध. -- जिनालय में हास्य, शृंगारयुक्त चेष्टारूप विलास, खोटी कथा, कलह, निद्रा, थूकना और चारों प्रकार का आहार आदि कार्य नहीं करना चाहिये। अनु. - पं. कैलाशचन्द शास्त्री
SR No.524768
Book TitleJain Vidya 22 23
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamalchand Sogani & Others
PublisherJain Vidya Samsthan
Publication Year2001
Total Pages146
LanguageSanskrit, Prakrit, Hindi
ClassificationMagazine, India_Jain Vidya, & India
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy