SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 87
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 78 और व्याधि से उबरने के लिए रत्नकरण्ड श्रावकाचार की प्रासंगिकता आज भी असंदिग्ध है। रत्नकरण्ड की शब्दावलि आज के पाठी के लिए वस्तुत: पारिभाषिक हो गयी है। जन-सामान्य के लिए उस शब्दावलि का प्रयोग और प्रयोजन वस्तुत: विशेष अध्ययन और अनुशीलन की अपेक्षा रखता है । इसी अभाव को ध्यान में रखकर 'रत्नकरण्ड श्रावकाचार की पारिभाषिक शब्दावलि: प्रयोग और प्रयोजन' विषयक संक्षिप्त अध्ययन करना यहाँ हमारा मूलाभिप्रेत है । रत्नकरण्ड श्रावकाचार में प्रयुक्त सात पारिभाषिक शब्दों का विश्लेषण अकारादि क्रम से निम्नांकित रूप में किया जा सकता है, यथा 1- अतिचार, 4- प्रतिमा, 7- सामायिक । अतिचार यथा - अतिचार शब्द के अनेक अर्थ किए गए हैं - अतिक्रमण, आगे बढ़ जाना, एक राशि का भोग काल समाप्त हुए बिना दूसरे में चला जाना, मर्यादा का उल्लंघन, बहुत खेल-तमाशे देखने का दोष आदि अर्थअभिप्राय उल्लेखनीय हैं। 1 2 जैनागम में अतिचार शब्द से जो अर्थ लिया गया है उसमें निजता मुखर हो उठी है । किसी करने योग्य कार्य के न करने पर और त्यागने योग्य पदार्थ के त्याग न करने पर जो पाप होता है उसे वस्तुतः अतिचार कहा गया है ' । आचार्य समन्तभद्र ने श्रावकाचार में विविध व्रतों के संदर्भ में अतिचार शब्द का प्रयोग किया है। 3 — ― 2- अनुयोग, 5- वैयावृत्त्य, - अणुव्रत में पाँच-पाँच प्रकार का अतिचार गुणव्रत में पाँच-पाँच प्रकार का अतिचार शिक्षाव्रत में पाँच-पाँच प्रकार का अतिचार 4 संलेखना में पाँच प्रकार का अतिचार ― - जैन विद्या 18 - 3- देव, 6- सल्लेखना, पच्चीस प्रकार, पन्द्रह प्रकार, बीस प्रकार, पाँच प्रकार । ( 1 ) छेदन - अर्थात् नाक, कान आदि अंगों का काटना । (2) बंधन अर्थात् रस्सी या जंजीर से किसी को बाँधना । इस प्रकार उक्त व्रतों के संदर्भ में पैंसठ प्रकार के अतिचारों की चर्चा उल्लिखित है । इन सभी अतिचारों की क्रमिक स्थिति पर निम्न प्रकार विचार किया जा सकता है। अहिंसाणुव्रत के अतिचार निम्नांकित हैं', यथा (3) पीड़न पीटना, घायल करना । (4) अतिभारारोहण - शक्ति और सामर्थ्य से अधिक बोझ लादना ।
SR No.524765
Book TitleJain Vidya 18
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamalchand Sogani & Others
PublisherJain Vidya Samsthan
Publication Year1996
Total Pages118
LanguageSanskrit, Prakrit, Hindi
ClassificationMagazine, India_Jain Vidya, & India
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy