________________
महावीर पुरस्कार
दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी द्वारा संचालित जैनविद्या संस्थान श्रीमहावीरजी का सन् 1987 का रु. 5001/- का महावीर पुरस्कार निर्णयाधीन है।
वर्ष 1988 के पुरस्कार के लिए प्राचार्य कुन्दकुन्द से सम्बन्धित रचनाओं की चार प्रतियां 31.10.88 तक श्रामन्त्रित की जाती हैं जो 1984 के पश्चात् प्रकाशित हुई हों । पुरस्कार के लिए अप्रकाशित कृतियां भी प्रस्तुत की जा सकती हैं । अप्रकाशित कृतियों की दो-दो प्रतियां स्पष्ट टंकण की हुई तथा जिल्द बंधी होनी चाहिये । सुवाच्य हस्तलिखित प्रतियां भी इस कार्य के लिए स्वीकृत हो सकती हैं ।
नियमावली तथा श्रावेदन का प्रारूप प्राप्त करने के लिए दो रुपये का पोस्टल श्रार्डर मन्त्री, दिगम्बर जैन प्रतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी, जयपुर के नाम नीचे दिये गये पते पर आना चाहिये
संयोजक
जैनविद्या संस्थान समिति,
महावीर भवन, सवाई मानसिंह हाइवे,
जयपुर-302003