________________
4. चुम्बकीय ऊर्जा (Magnatic Energy) 5. रासायनिक ऊर्जा (Chemical Energy ) 6. यांत्रिक ऊर्जा (Mechanical Energy ) 7. स्थिति ऊर्जा (Potential Energy ) 8. गति ऊर्जा (Kinetic Energy )
9. पारमाण्विक ऊर्जा या (Atomic Energy) or 10. नाभिकीय ऊर्जा (Nuclear Energy )
एक प्रकार की ऊर्जा का दूसरी प्रकार की ऊर्जा में परिवर्तन हो सकता है, जैसे
1. इलेक्ट्रीक बल्ब में -
-
इलेक्ट्रीक ऊर्जा ® प्रकाश ऊर्जा + उष्मा ऊर्जा
2. इलेक्ट्रीक इस्त्री, गीजर, हीटर आदि में इलेक्ट्रीक ऊर्जा ® उष्मा ऊर्जा
3. इलेक्ट्रीक मोटर में
इलेक्ट्रीक ऊर्जा ® यांत्रिक ऊर्जा
-
4. हाइड्रो इलेक्ट्रीक पावर हाऊस में
पानी की स्थिति ऊर्जा® यात्रिक ऊर्जा® इलेक्ट्रीक ऊर्जा
5. उष्माधारित इंजन में -
---
कोयला ( या तेल) की रासायनिक ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा
6. न्यूक्लीयर रिएक्टर में
पदार्थ का द्रव्यमान ® न्यूक्लीयर ऊर्जा
7. सूर्य (या अन्य दूरस्थ ताराओं में)
नाभिकीय ऊर्जा® प्रकाश ऊर्जा + उष्मा ऊर्जा 26
4. मनुष्य - शरीर में इलेक्ट्रीक ऊर्जा
मनुष्य के शरीर में तंत्रिका-तंत्र सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है। मस्तिष्क, सुषुम्ना, तंत्रिकाएँ — इस समग्र रचना का पूरा जाल शरीर में व्याप्त है। मनुष्य शरीर के सभी अवयवों का संचालन तंत्रिका-तंत्र द्वारा होता है।” ज्ञानवाही तंत्रिकाओं (Sensory Nerves) की न्यूरोन (कोशिकाएँ) इन्द्रियों के माध्यम से केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र (मस्तिष्क एवं सुषुम्ना) तक संदेश पहुंचाती है, क्रियावाही तंत्रिकाओं (Motor Nerves) की कोशिकाएँ केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र से निर्देशों को मांसपेशियों तक पहुंचाती हैं। ये सारा आदान-प्रदान इलेक्ट्रीक ऊर्जा के माध्यम से चलता है। गुजरात के प्रसिद्ध न्यूरोफिजिशियशन डॉ. सुधीर बी. शाह ने लिखा है - "मस्तिष्क की कोशिकाओं में एक प्रकार का इलेक्ट्रीक करेंट उत्पन्न होता ही रहता है। उसमें एक सातत्य है, लय है-यह पूरी प्रक्रिया इलेक्ट्रीकल प्रक्रिया है। यह इलेक्ट्रीक करंट रासायनिक प्रक्रिया से
46
तुलसी प्रज्ञा अंक 120-121
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org