________________
बढ़ाई जा सकती है । इस प्रकार नियतिवादियों की अवधारणा सही महसूस नहीं होती है ।
उपरोक्त वैज्ञानिक आधार पर यह निष्कर्ष निकलता है कि किसी भी जीव की आयु बढ़ भी सकती है और कम भी हो सकती है । अकाल-मृत्यु भी सम्भव है । शास्त्रों में कथन है कि अकाल मृत्यु निम्न कारणों से हो सकती है- विष-भक्षण से, वेदना की पीड़ा से, रक्त बह जाने से, भय से, शस्त्रघात से, संक्लेश परिणाम से, आहार तथा श्वास के विरोध से । अकाल मृत्यु के समय बांधे हुए आयु कर्म के सभी निषेक एक साथ खिर जाते हैं ।
सन्दर्भ
१. ' क्रमबद्ध पर्याय', ले० -डॉ. हुकमचन्द भारिल्ल ।
२. नियतिवाद', ले० - प्रो. महेन्द्र कुमारजी न्यायतीर्थ, 'अनेकांत' नवम्बर १९५६,
रतनचन्द जैन,
पृ. ८५
३. 'अकाल-मरण (सैद्धांतिक चर्चा : प्रश्नोत्तर), ले० – ब्र.
मुख्त्यार ।
४. 'भावपाहुड' - आचार्य कुन्दकुन्द, गाथा – २५,२६ ।
खण्ड २०,
अंक ३
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
२१५
www.jainelibrary.org