SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 99
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्रुति सुणतां पावं प्रीतड़ली, सौभाग्य घड़ी, समय-समये शिक्षा उचर, गुरु- वदन शशि वच अमिय भरें, कालू दिल कमल विकास वरै ।" मुनि चर्या का बीहड़ मार्ग और कोमल वय में शिशु मुनि । मुनिचर्या का एक अनिवार्य अंग है - प्रतिलेखन | सर्दी हो या गर्मी, वर्षा हो या आतप दोनों समय विधिवत् प्रतिलेखन तो करना ही है । प्रतिलेखना के लिए राजस्थानी भाषा में शब्द है - पडिलेहण । एक दिन मुनि कालु पडिलेहण कंपकंपी छूट रही थी कर रहे थे । ठिठुरती सर्दी का समय । 1 पूरे शरीर में सहज स्वभावोक्ति में साकार होता उसी का एक चित्रांकन - " एक दिन शिशु पडिलेहण करतो दीठो डाँफर स्यूं ठंठरतो तरुवर पल्लव ज्यूं थरहरतो । ३५६ जाड़े में कंपकंपाने वाला यह दृश्य किसी अतीत की घटना का ही नहीं वर्तमान में होने वाली क्रिया का भी सजीव दृश्य प्रस्तुत कर देता है । समय का योग, था । आचार्य मघवा का स्वास्थ्य साथ न दे रहा था । गुरु की वेदना व शिष्य का मुरझाया हुआ हृदय इस शब्दांकन से एक साथ साकार हो जाता है— ܘܐܙܙ "भारी शरीर, कुरव उठणे री बीमारी उन्हाल री रातां, बा प्यास करारी मुख - थूक सूक रसना करड़ी कांटें सी बणज्या, बेचनी वणी रहें कम बेसी अस्वस्थ अंग मघवा रो रहण लाग्यो शिशु कालू रो कोमल हिरदो कुम्हलायो । 1199 अचानक असमय ही गुरु मघवा का स्वर्गारोहण हो गया और सुकुमार दिल कालू क्षण-क्षण गुरु स्मृतियों में ही लीन हो गए इसी लीनता से उभरती एक गुरु प्रतिमा"मुखड़े रो बो मुलको पलको, पल-पल दिब्य दिदार, 1398 हलको वड़ग्यो भानुड़े रो भी भलको निहार । मघवागणि के असामयिक निधन से पीछे की व्यवस्था भी अधर में रह गई । पर संघ ने सामूहिक रूप से आचार्य पर के लिए डालिम मुनि को चुना । मुनि कालू की आंखों को तृप्ति प्रदान करने वाला आचार्य डालगणि का चेहरा बड़ा ही मोहक बन पड़ा है । Jain Education International - For Private & Personal Use Only तुलसी प्रज्ञा www.jainelibrary.org
SR No.524578
Book TitleTulsi Prajna 1994 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorParmeshwar Solanki
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1994
Total Pages186
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Tulsi Prajna, & India
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy