SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 68
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ रत्नप्रभसूर जयसिंहसूर प्रद्युम्नसूर ( प्रथम ) चन्द्रप्रभसूर धनेश्वरसूरि शांतिसूरि देवभद्रसूरि देवानंदसूर परमानन्दसूरि 1 बालचंद्रसूरि 1 प्रद्युम्नसूर (द्वितीय) (वि० सं० १३२४ / ई० सन् १२५८ में समरादित्यसंक्षेप के रचनाकार) वि० सं० १००५/ई० सन् ९४९ में रचित मुनिपतिचरित के कर्त्ता जम्बूनाग और वि० सं० २०२५ / ई० सन् ९६९ में रची गयी जिनशतक के रचनाकार जम्बूकबि भी स्वयं को चन्द्रगच्छीय ही बतलाते " हैं । किन्तु इन्होंने अपनी कृतियों की प्रशस्तियों में अपनी गुरु-परम्परा का उल्लेख नहीं किया है । क्या ये दोनों (जम्बूनाग और जम्बूकवि) एक ही व्यक्ति हैं या अलग-अलग ! इस सम्बन्ध में पर्याप्त साक्ष्यों के अभाव में कुछ भी कह पाना कठिन है, किन्तु चन्द्रकुल से सम्बद्ध प्राचीन साहित्यिक साक्ष्य होने से ये महत्त्वपूर्ण माने जा सकते हैं । Jain Education International कनकप्रभसूर I इसी प्रकार चन्द्रगच्छीय किन्हीं उदयप्रभसूरि द्वारा रचित शीलवतीकथा नामक कृति भी मिलती है, परन्तु इसके रचनाकाल, और ग्रन्थकार की गुरु- पम्परा के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं होती । इस कृति की वि० सं० १४०० / ईस्वी सन् १३४४ में लिपिबद्ध की गयी एक प्रति मिली है । (ख) पुस्तक प्रशस्तियां अथवा प्रतिलिपिप्रशस्तियां १. योगशास्त्रवृत्ति की पुस्तकप्रशस्ति –— कलिकाल सर्वज्ञ आचार्य हेमचंद्र द्वारा रची गयी योगशास्त्रवृत्ति की वि० सं० १२९२ / ईस्वी सन् खण्ड १९, अंक ४ ३२५ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.524578
Book TitleTulsi Prajna 1994 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorParmeshwar Solanki
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1994
Total Pages186
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Tulsi Prajna, & India
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy