SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 13
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ केवलज्ञानी ने कहा – पूर्ण सेठ ध्वजा की तरह है । ध्वजा का काम फहरने का है । जिधर हवा होती है उधर ही वह झुक जाती है । जीर्ण सेठ नींव का पत्थर है । नींव का पत्थर दिखाई नहीं देता पर विशाल भवन उस पर ही टिका रहता है । जीर्ण सेठ ने अपनी उत्कृष्ट भावना से अनन्त कर्मों का निर्जरन कर दिया है । यदि वह दो घण्टे दुंदुभि और नहीं सुनता तो केवलज्ञान उत्पन्न होने की स्थिति हो सकती थी । वह धर्म को बाह्य पदार्थों के साथ नहीं, आत्मा के साथ जोड़ता है । धर्म उसकी नस-नस में रमा हुआ है । वस्तुत: धर्म का फल ही आत्मशुद्धि है । जो व्यक्ति आत्मशुद्धि के लिये धर्म करता है, वह इधर उधर की बातों को सुनकर धर्म को छोड़ने के लिये तैयार नहीं हो सकता । विकथा - पद सत्त विकहाओ पण्णत्ताओ, तं जहा - इत्थिकहा, भत्तकहा, देसकहा, रायकहा, मिउकालुणिया, दंसणभेयणी, चरित्तभेयणी । विकथाएं सात हैं :- (1) स्त्री कथा (2) भक्तकथा (3) देशकथा, (4) राज्यकथा, ( 5 ) मृदुकारुणिकी (वियोग के समय करुणरस - प्रधान वार्ता ), ( 6 ) दर्शनभेदिनी ( सम्यक् दर्शन का विनाश करने वाली वार्ता ), ( 7 ) चारित्रभेदिनी ( चारित्र का विनाश करने वाली वार्ता ) । - ठाणं, खण्ड ४, अंक २ Jain Education International For Private & Personal Use Only 7/80 ६३ www.jainelibrary.org
SR No.524515
Book TitleTulsi Prajna 1978 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShreechand Rampuriya, Nathmal Tatia, Dayanand Bhargav
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1978
Total Pages142
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Tulsi Prajna, & India
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy