SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 29
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। भगवान् की २२, जॉय बिल्डर्स कॉलोनी प्रतिमाएँ व अन्य कलात्मक निर्माण कार्य जयपुर से कराकर (रानीसती गेट के अंदर) इन्दौर (म.प्र.) यहाँ बुलवाया गया है। तीन साल पहले प्रतिष्ठा हुई | | लंदन के मंदिरजी का पताहै। हम सब एकसाथ नियमित धर्म-ध्यान, स्वाध्याय करते Shri Mahavir Swami Jain Temple The Broad Way, Wealdstone, Harrow, Middlesex, हैं। भोजन संबंधी सभी सामान घर का बना हुआ खाते HA3, 7EH, London. U.K. हैं। रेस्टोरेन्ट या अन्यत्र कुछ भी नहीं खाते हैं। पर्युषण E-mail.digamberjain.london@yahoo.co.uk पर्व पर भारत से पण्डितजी/विद्वान् को आमंत्रित करते Contact Address46, Bideford Avenue, Perivale, Middlesex UB6 7QB. U.K. दूसरे दिन भी पुनः मंदिर जी में भगवान् के दर्शन Tel.-+44(20)85667100] करने की इच्छा को फिर पूर्ण किया। Fax - +44 (20) 85667200 आचार्य विशुद्धसागर जी के सान्निध्य में टोड़ी फतेहपुर में पंचकल्याण-प्रतिष्ठा एवं त्रिगजरथ-महोत्सव ललितपर। परम पूज्य अध्यात्म योगी आचार्य श्री १०८ विशद्धसागर जी महाराज ससंघ के मंगल सान्निध्य मे सुप्रसिद्ध चामत्कारिक अतिशय तीर्थक्षेत्र टोड़ी फतेहपुर (झाँसी) में २७ जनवरी २००९ से ०२ फरवरी २००९ तक श्री मज्जिनेन्द्र-पंचकल्याणक-प्रतिष्ठा एवं त्रिगजरथ-महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। आयोजन की तैयारियाँ युद्धस्तर पर चल रही हैं। आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज अपने पूरे संघ के साथ टोड़ी फतेहपुर पहुंच चुके हैं। चामत्कारिक घटनाएँ होने से यह तीर्थ श्रद्धालुओं को अपनी ओर बरबस ही खींच लेता है। अनेक लोगों की मनोकामनाएँ पूर्ण होते हुए यहाँ साक्षात् देखी जा सकती हैं। ऐसे में यहाँ पंचकल्याणक प्रतिष्ठामहोत्सव का आयोजन देखने योग्य होगा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जैन-प्रत्याशियों की जीत पर हर्ष नरवाँ (सागर) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की ८ दिसम्बर २००८ को हुई मतगणना में अनेक जैनप्रत्याशी भी निर्वाचित हुये हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार सागर से श्री शैलेन्द्र जैन, जबलपुर से श्री शरद जैन, कोलारस से श्री देवेन्द्र जैन, विदिशा से श्री राघव जी भाई, दमोह से श्री जयंत मलैया, रतलाम से श्री पारस जैन, श्री ओमप्रकाश सखलेचा जैन प्रत्याशी निर्वाचित हए हैं। धर्मप्रभावना जनकल्याण परिषद ने सभी विजयी विधायकों को हार्दिक बधाई दी है। उक्त सभी विधायक भाजपा से निर्वाचित हये हैं। श्रुत-सेवा-यंग-अवार्ड-२००८ श्री आशीष शास्त्री को ___शाहगढ़ (सागर)। धर्म-प्रभावना जनकल्याण परिषद् द्वारा युवा-विद्वानों के प्रोत्साहन हेतु स्थापित श्रुत सेवा-यंग-अवार्ड का समर्पण-समारोह एवं अधिवेशन परम पूज्य आचार्य श्री १०८ विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य परम पूज्य मुनि श्री अजितसागर जी महाराज एवं एलक श्री विवेकानंद सागर जी महाराज के सान्निध्य में ९ दिसम्बर २००८ को दोपहर ३.०० बजे से समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। वर्ष २००८ के लिए यह पुरस्कार युवा विद्वान् श्री आशीष शास्त्री शाहगढ़ को प्रदान किया गया। सुनील जैन 'संचय' शास्त्री -जनवरी 2009 जिनभाषित 27 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.524335
Book TitleJinabhashita 2009 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatanchand Jain
PublisherSarvoday Jain Vidyapith Agra
Publication Year2009
Total Pages36
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Jinabhashita, & India
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy