SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 34
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ समाचार "प्रवेश हेतु शीघ्रता करें" वे सौम्य तथा सज्जन-प्रकृति के हैं। उनके साथ उनकी वाराणसी के सुप्रसिद्ध श्री स्याद्वाद महाविद्यालय | पत्नी भी पधारी थीं। सभी के सम्मान में कन्नड भाषा में सत्र 2008-2009 में प्रवेश के इच्छुक योग्य विद्यार्थियों | के माध्यम से परिचय प्रस्तुत कर कन्नड एवं हिन्दी का प्रवेश लेना हैं यहाँ पर सम्पूर्णानन्दक संस्कृत विश्व- | में प्रशस्ति समर्पित की गई तथा हार, माल्यार्पण एवं विद्यालय से सम्बद्ध शास्त्री-आचार्य अध्ययन की व्यवस्था श्रीफल आदि से सम्मानित किया गया। है। इस हेतु उत्तर मध्यमा अथवा संस्कृत विषय के साथ सुरेन्द्र कुमार जैन 'भारती' इण्टर (12वीं) एवं बी.ए. उत्तीर्ण छात्र प्रवेश ले सकते एल-६५, न्यू इन्दिरा नगर, बुरहानपुर (म.प्र.) हैं। जैन दर्शन और प्राकृत विषय में सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय से शोध करनेवाले छात्रों को भी प्रवेश डॉ. भागेन्दु जी के सम्मान से दमोह नगर की सविधा है। इस विद्यालय में साहित्य, व्याकारण, ___ गौरवान्वित प्राकृत, जैन दर्शन और आधुनिक विषयों के साथ-साथ, . दमोह नगर के गौरव डॉ. भागचंद्र भागेन्दु को कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ इन्दौर द्वारा संचालित धार्मिक परीक्षाओं | अखिल भारतीय तीर्थक्षेत्र वृषभांचल ध्यान केन्द्र दिल्ली हेतु अध्ययन कार्य होता है। लौकिक शिक्षा की भी | की ओर से वर्ष के सर्वश्रेष्ठ विद्वान् के रूप में सम्मानित यथासम्भव सुविधा प्रदान की जा सकती है। पूर्व प्रविष्ट | करने की घोषणा की है। यह भव्य समारोह दिनांक 26 छात्र 25 जुलाई से होने जा रहे सत्रारम्भ में ही विद्यालय मई 2008 को बाल ब्रह्मचारिणी माँ कौशल के सान्निध्य में उपस्थित हों। में श्री मोतीलाल जी बोरा, भू.पू. मुख्यमंत्री म.प्र. एवं प्रो. फूलचन्द्र जैन प्रेमी | भू.पू. राज्यपाल उत्तर प्रदेश के कर कमलों से सम्मान श्री स्याद्वाद महाविद्यालय, भदैनी, वाराणसी | राशि 51000/- प्रशस्त्री पत्र, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया जावेगा। डॉ. रमेशचन्द्र जैन सहित दस विद्वान् | अखिल भारतीय मैत्री ग्रुप संगठन के द्वारा प्रात: श्री गोम्मटेश्वर विद्यापीठ प्रशस्ति से सम्मानित । स्मरणीय परम पूज्य 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी क्षेत्र की बहुमुखी योजनाओं में एक योजना श्री | महामुनिराज की कृतियों पर अनुशीलन एवं शोध खोज गोम्मटेश्वर विद्यापीठ प्रशस्ति प्रदान समारोह है। इसके | के लिए आचार्य श्री के परम शिष्य मुनिवर 108 क्षमासागर अंतर्गत अनेक वर्षों से विद्वान् पुरस्कार प्राप्त करते आ | जी महाराज के सान्निध्य में पर्वराज श्रुत पंचमी पर समारोह रहे हैं। इस वर्ष यह पुरस्कार दस विद्वानों को भगवान् | पूर्वक तीर्थ क्षेत्र पटेरिया जी गढ़ाकोटा सागर मध्यप्रदेश महावीर जयन्ती (18 अप्रैल 2008) के दिन श्री क्षेत्र में श्रेष्ठ विद्वान् डॉ. भागचंद जैन भागेन्दु को सम्मानित श्रवणबेलगोला में भव्य समारोह के साथ प्रदान किया | कर सम्मान समर्पित किया जावेगा यह समारोह 8 जून गया। पुरस्कार प्राप्तकर्ता थे- डॉ. आ. सुन्दर, मैसूर, प्रो. | 2008 को सम्पन्न होगा। नागराज पूवणी, उजिरे, डॉ. बाला साहिब लोकापुर, श्री डॉ. भागेन्दु जी को जो राष्ट्रीय सम्मान मिला बागलकोट, डॉ. किरणकान्त चौधरी, तिरुपति, प्रो. प्रेमसुमन | है उससे दमोह नगर का गौरव बढ़ा है। इस हेतु श्री जैन, उदयपुर, डॉ. सत्यप्रकाश जैन, देहली, डॉ. नलिन | दिगम्बर जैन पंचायत अध्यक्ष विमल लहरी, पूर्व अध्यक्ष के शास्त्री, बोधगया, डॉ. रमेशचन्द्र जैन, बिजनौर, श्री | वीरेन्द्र इटोरया, महामंत्री नरेन्द्र चौधरी ने अपने शुभभाव जे.टी.जी कलप्पा, हासन, श्रीमती नवरत्न इन्दुकुमार, | प्रगट करते हुए उनके क्रियाशील दीर्घआयु की कामना चिक्कमंगलौर। इन सबको मख्य अतिथि श्री अजीत कब्बिन | कर प्रसन्नता व्यक्त की है। उनके मित्रों हितैषियों तथा ने सम्मानित किया तथा श्रीफल आदि भेंट कर पज्यस्वामी | अनेक संस्थाओं ने उन्हें बधाइयाँ दी हैं। जी ने अपना आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि बंगलौर नरेन्द्र चौधरी हाई कोर्ट के जज के रूप में सेवानिवृत हो चुके हैं।। महामंत्री-श्री दिग. जैन पंचायत, दमोह 32 मई 2008 जिनभाषित Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.524328
Book TitleJinabhashita 2008 05
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRatanchand Jain
PublisherSarvoday Jain Vidyapith Agra
Publication Year2008
Total Pages36
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Jinabhashita, & India
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy