________________
लौकिक शिक्षा के साथ ही अध्यात्म एवं धर्म की शिक्षा भी ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही छात्रों को छात्रावास की समुचित सुविधा उपलब्ध होगी ।
इस प्रकार ब्रह्मचारी - भाईयों व छात्रों की उत्तरोत्तर प्रगति के लिये हम निरंतर संकल्पित हैं। हमारे इस कार्य में आप तन-मन-धन से भरपूर सहयोग देकर देश, धर्म और समाज के हित में सहभागी बनें।
संचालित पाठ्यक्रम ब्रह्मचारी वर्ग
कुन्दकुन्द ज्ञानपीठ इन्दौर द्वारा संचालित विशारद, शास्त्री व सिद्धान्तरत्न परीक्षा
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा (म.प्र.) द्वारा जैनदर्शन में शास्त्री की परीक्षा, जो स्नातक के समकक्ष है।
संपूर्णानंद विश्वविद्यालय वाराणसी द्वारा जैन - दर्शनाचार्य परीक्षा ।
1.
2.
3.
छात्रवर्ग
माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा संचालित
कक्षा 9, 10, 11 व 12वीं की परीक्षाएँ (हिन्दी माध्यम) सभी संकाय
कक्षा 6वीं से 8वीं हिन्दी / अंग्रेजी माध्यम
शिशु वर्ग (अंग्रेजी माध्यम) नर्सरी, के. जी. 1 व 2, कक्षा 1 से 5 वीं तक
भोपाल नगर में शिविर सम्पन्न
श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर (जयपुर) द्वारा संचालित आ. ज्ञानसागर छात्रावास के द्वारा दीपावली अवकाश में दिगम्बर जैन मंदिर टी. टी. नगर भोपाल में आध्यात्मिक शिविर आयोजित किया गया। जिसमें परमपूज्य आ. श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के सुयोग्य शिष्य मुनि श्री 108 आर्जवसागर जी महाराज का ससंघ मंगल सान्निध्य रहा। इसमें संस्थान के अधिष्ठाता श्री पं. रतनलाल बैनाड़ा जी का पावन निर्देशन शिविर की सफलता में कार्यकारी रहा। इस शिविर में तत्त्वार्थसूत्र, छहढाला, बालबोध, इष्टोपदेश आदि ग्रन्थों का अध्यापन पं. मनोज शास्त्री 'भगवां', पं. आनन्द जी बनारस, पं. पुलक जी कटनी, पं. सोनल जी एवं पं. अभिषेक जी के द्वारा कराया गया। मुनिश्री के मंगल सान्निध्य के प्रभाव से लोगों ने इसमें बढ़चढ़कर भाग लिया। पं. मनोज शास्त्री 'भगवां'
जैन कोचिंग
हमारे यहाँ शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ-साथ संस्कारित वातावरण का माहौल सदा बना रहता है। जैन समाज की छात्राओं हेतु इस छोटे से हॉस्टल का निर्माण किया गया है, वर्तमान में 8 छात्राएँ कोचिंग ले रही हैं।
"पावनछाया" श्रीमती क्षमा जैन
243, यादव कालोनी, जबलपुर (मध्यप्रदेश)
Jain Education International
अहिंसा इन्टरनेशनल द्वारा वर्ष 2004 के निम्न पुरस्कारों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित हैं 1. अहिंसा इन्टरनेशनल डिप्टीमल आदीश्वरलाल जैन साहित्य पुरस्कार ( राशि 31,000/-) जैन साहित्य के विद्वान् को उनके हिन्दी एवं अंग्रेजी के समग्र साहित्य अथवा एक कृति की श्रेष्ठता के आधार पर । लिखित पुस्तकों की सूची तथा 2 श्रेष्ठ पुस्तकें भेजें। 2. अहिंसा इन्टरनेशनल भगवानदास शोभालाल जैन
शाकाहार तथा जीवदया एवं रक्षा पुरस्कार ( राशि 21,000/-)
3. अहिंसा इन्टरनेशनल प्रेमचन्द जैन पत्रकारिता पुरस्कार
( राशि 21,000 /-) रचनात्मक जैन पत्रकारिता की श्रेष्ठता के आधार पर ।
नाम, सुझाव स्वयं लेखक / कार्यकर्ता/संस्था अथवा अन्य व्यक्ति 30 जनवरी, 2005 तक निम्न पते पर लेखक/ कार्यकर्ता / पत्रकार के पूरे नाम व पते, जीवन परिचय संबंधित क्षेत्र में कार्य-विवरण सहित व पासपोर्ट आकार के 2 फोटो सहित आमंत्रित हैं । पुरस्कार नई दिल्ली में लगभग अप्रैल 2005 में भव्य समारोह में भेंट किये जायेंगे ।
For Private & Personal Use Only
सतीश कुमार जैन, महासचिव सी-III/3129, बसंत कुंज, नई दिल्ली- 110070 फोन 011-26122843
दिसंबर 2004 जिनभाषित 27
www.jainelibrary.org