________________
उन्होंने राज्य सरकार की ओर से डिविजनल कमिश्नर | विकास जैन/ बृजेश जैन (जलेश्वर, यूपी.), विजेश जैन/ की अध्यक्षता में दिगम्बर एवं श्वेताम्बर समाज के प्रतिनिधियों विलास जैन (पहाड़ी, राजस्थान), आशीष जैन/अंशुल जैन वाली संयुक्त स्टेटयुटरी कमेटी (कानूनी समिति) बनाने (मसूरी, उत्तरांचल), दिनेश जैन/ मनोज जैन (एत्मादपुर, का निर्देश दिया।
यूपी), अंकित जैन/ शैलेन्द्र जैन (सरधना, यूपी.), नितिन लगभग 50 वर्षों से चले आ रहे विवाद निर्णय आज जैन/ विवेक जैन (खेडली, राज.), मनीष जैन/ धर्मेन्द्र हुआ है। आनंद जी कल्याण जी पेढ़ी के ट्रस्टी श्री अशोकभाई | जैन (सुखशांति नगर, इन्दौर), सौरभ जैन/ वर्धमान जैन गांधी ने कहा कि 1997 में बिहार हाईकोर्ट की रांची बेंच | (छीपा बडौद), अनेकान्त जैन/ शान्तनु जैन (आगरा, के समक्ष दिगम्बर और श्वेताम्बर समाज के द्वारा एल.पी.ए. | हरीपर्वत), सौरभ जैन/संचय जैन (हाथरस) दाखिल की गई थी, जिसे दाखिल करते वक्त अदालत ने
निरंजनलाल बैनाड़ा, अधिष्ठाता पहाड़ के ऊपर के स्थानों का कार्यभार राज्य सरकार, दिगम्बर समाज एवं श्वेताम्बर समाज के पांच-पांच सप्तम आत्म साधना शिक्षण शिविर प्रतिनिधियों द्वारा करने का निर्देश दिया था। तत्पश्चात बिहार
परमपूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के राज्य से झारखण्ड अलग होने के कारण एल.पी.ए. रांची आशीर्वाद से सिद्धक्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी के पादमूल में हाईकोर्ट में ट्रांसफर हो गई थी।
स्थित, उदासीन आश्रम, इसरी बाजार में पं. श्री मूलचंद ___ इस 7 जुलाई, 2004 तक लगातार सुनवाई के बाद लुहाडिया, मदनगंज (किशनगढ़) द्वारा बाल ब्र. पवन भैया
आये इस निर्णय में पहाड़ के मालिकी का हक को यथावत जी, कमल जैन जी (श्री वर्णी गुरुकुल जबलपुर) के सानिध्य रखते हुए पहाड़ के ऊपर के स्थानों का कार्यभार डिविजनल में सप्तम आत्म-साधना शिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक कमिश्नर की अध्यक्षता में जैनों के दोनों समुदायों के
24-12-2004 से 02-01-2005 तक होने जा रहा है। प्रतिनिधियों की एक स्टैटयुटरी समिति बनाने का हुकुम | कृपया अपने आने की पूर्वसूचना आश्रम में 15-12-2004 दिया। इस निर्णय से आनंद जी कल्याणजी पेढ़ी का जमीन | तक दे देवें। का हक समाप्त हो गया है। इस निर्णय के बाद श्वेताम्बर
विशेष जानकारी के लिए सम्पर्क करें। श्री सम्पतलाल छाबड़ा पक्ष ने इस निर्णय के खिलाफ स्टे की अपील की, जिसे
118/1/जी, मानिकतला रोड, कोलकाता-700054 हाईकोर्ट ने रद्द कर दी है।
मुंबई समाचार
शोक संदेश पर्दूषण पर्व में श्रमण ज्ञान भारती, मथुरा द्वारा भारतवर्षीय दि.जैन तीर्थक्षेत्र मुम्बई के अध्यक्ष, शाश्वत धर्म प्रभावना
तीर्थराज सम्मेदशिखर जी ट्रस्ट के अध्यक्ष, अखिल
भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद के अध्यक्ष, भारतीय श्री 1008 जम्बूस्वामी दि. जैन सिद्धक्षेत्र
ज्ञानपीठ के मैनेजिंग ट्रस्टी, सम्पूर्ण जैन समाज के लिए चौरासी(मथुरा) में संस्थापित श्रमण ज्ञान भारती (छात्रावास)
आदर्श साहू रमेशचन्द्र जी के निधन पर सारा सांगानेर जैन विद्या निकेतन द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्वाधिराज समाज एवं प्रबन्धकारिणी कमेटी श्री दिगम्बर जैन अतिशय पयूषण पर्व में प्रवचन हेतु 18 स्थानों पर छात्रों एवं विद्वानों क्षेत्र मन्दिर सांगानेर ने आज 23.9.2004 को प्रात: 8.00 को भेजा गया
बजे दो मिनिट का मौन रखकर स्व.श्री रमेश चन्द्र साहू को _जिनेन्द्र जैन 'शास्त्री' (अधीक्षक)। नमन जैन ! श्रद्धांजली अर्पित की। (खातेगांव देवास, एमपी), अरुण जैन 'प्राध्यापक' /अमित
महावीर प्रसाद बज, जयपुर . जैन (कर्रापुर सागर, एमपी), पं. कोमल चन्द्र जैन (आनन्दपुरी, मेरठ, यूपी), अभिषेक जैन/ अमोल जैन
दशलक्षण व्रत किये (पालवीचला, अजमेर, राजस्थान), केतन सिंघई/ अनुज धर्मनिष्ठ महिला श्रीमती अनोपदेवी जैन धर्मपत्नी श्री जैन (बुरहानपुर, एमपी), सौरभ जैन (कमर्शियल कालोनी, पुखराज जी पांड्या ने दशलक्षण व्रत किये जिसका पारणा बांसवाड़ा, राजस्थान), अमोल जैन/प्रशांत जैन (भिवानी, दिनांक 28 सितम्बर को धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस हरियाणा), केतन जैन/ स्वतंत्र जैन (महेश्वर, एमपी), I अवसर पर 200/-रुपये जिनभाषित के लिए प्राप्त हुए। 32 अक्टूबर 2004 जिनभाषित
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org