________________ विद्यासागर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट भोपाल विश्वविद्यालय से संबद्ध एवं मध्य प्रदेश शासन उच्चशिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग एवं ए.आई.सी.टी.ई नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त। वल्लभ नगर भेल, भोपाल, 462021,दूरभाष 621723, 621718, वस 621723 VIDYASAGAR INSTITUTE OF MANAGEMENT में सत्र 2001-2002 के लिए प्रवेश प्रारम्भ M.B.A B.Com. (General) B.COM. (Computer Application) B.C.A विशेषताएं राष्ट्रीय कम्पनियों से प्लेसमेन्ट। योग्य एवं अनुभवी प्रोफेसरों द्वारा अंग्रेगी एवं हिन्दी माध्यम से अध्यापन। गत 5 वर्षों का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम। अनेक छात्र विश्व विद्यालय की मेरिट सूची में। सभी छात्रों पाण्यक्रम के अतिरि अंग्रेजी,गणित एवं कमयूटर का प्रशिक्षण निर्धन मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति फुल टाईम इण्टरनेट सुविधा। आधुनिक कमयूटर लैब,पालात रुम, लाइब्रेरी एवं होटल। क्रिकेट मैदान,बेडमिन्टन कोर्ट, टी.टी रुम। विद्यासागर संस्थान, विद्यासागर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, ज्ञानोदय विद्यापीठ एवं ज्ञानोदय लिम्ब्स्की विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु, कूपया अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें। भवदीय मदनलाल बैनाड़ा,अध्यक्ष 1/205,प्रोफेसर्स कॉलोनी, हरी पर्वत, आगरा (उ.प्र) स्वामी. प्रकाशक एवं मुद्रक रतनलाल बैनाड़ा द्वारा एकलव्य आफसेट सहकारी मुद्रणालय संस्था मर्यादित. जोन-1. महाराणा प्रताप नगर, भोपाल (म.प्र.) से मुद्रित एवं सर्वोदय जैन विद्यापीठ 17205, प्रोफेसर्स कॉलोनी आगरा-282002 (उ.प्र.) से प्रकाशित। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org