SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 52
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैनहितैषी - लिखी है । उसका नाम है Poverty and un-British Rule in India । यह पुस्तक सन् १९०१ ईसवी में लंडनमें प्रकाशित हुई थी। इसी पुस्तक में एक जगह ठीक इसी विषयपर विचार किया गया है और आपकी बातका उत्तर इस प्रकार दिया है । यहाँपर हम उस अंशका आशयानुवाद देते हैं; ७२० " बहुधा कहा जाता है कि भारतवर्ष में विदेशों से बहुत सोनाचांदी ( Bullion ) आया है, इस लिए भारतवर्ष बहुत धनवान् हो गया है । अब देखिए कि असलियत क्या है । " सबसे पहली बात तो यह है कि भारतवर्षमें विदेशोंसे जो चाँदी आई है वह हमको लाभके रूपमें नहीं मिली । विदेशोंसे जो माल इस देशमें आता है वह उस मालसे कम है जो यहाँसे विदेशोको जाता है और उसपर जो कुछ मुनाफा मिलता है । अर्थात् जितना माल यहाँ से बाहर जाता है उतना बाहरसे नहीं आता । यदि यह कहा जाय कि विदेशोंसे जो चाँदी हमको मिलती है वह मालकी इसी कमीको पूरा करनेके लिए मिलती है, तो यह भी ठीक नहीं है । क्योंकि यह कमी तो बहुत बड़ी है । जितनी ची यहाँ पर आती है वह इस कमीको देखते हुए बहुत ही थोड़ी है । हम पहले भी कह चुके हैं कि विदेशोंसे ( जिसमें विदेशों से आया हुआ सब सोना-चाँदी विदेशोंको गये हुए माल और उसके मुनाफ़ेसे बहुत ही कम है । यह कमी इतनी है कि विदेशमें गये हुए मालपर जो मुनाफा हमको मिलता है, सरकारको अफ़ीमसे 1 आनेवाला माल भी शामिल है ) जितनी आमदनी होती है Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.522809
Book TitleJain Hiteshi 1914 Ank 12
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNathuram Premi
PublisherJain Granthratna Karyalay
Publication Year1914
Total Pages100
LanguageHindi
ClassificationMagazine, India_Jain Hiteshi, & India
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy