________________
(१३)
सचित्र अक्षरलिपि - यह पुस्तक भी उपर्युक्त “ सचित्र अक्षरबोध ढंगकी है । इसमें बाराखडी और छोटे छोटे शब्द भी दिये हैं । वस्तुचित्र सब रंगीन हैं । आकार उक्त पुस्तकसे छोटा है । इसीसे इसका मूल्य दो आने हैं ।
सस्ते रंगीन चित्र - श्रीदत्तात्रय, श्रीगणपति, रामपंचायतन, भरतभेट हनुमान, शिवपंचायतन, सरस्वती, लक्ष्मी, गुरलीधर, विष्णु, लक्ष्मी, गोपीचन्द, अहिल्या, शकुन्तला, मेनका, तिलोत्तमा, रामवनवास, गजेंद्रमोक्ष, हरिहर भेट, मार्कण्डेय, रम्भा, मानिनी, रामधनुर्विद्याशिक्षण, अहिल्योद्धार, विश्वामित्र मेनका, गायत्री, मनोरमा, मालती, दमयन्ती और हंस, शेषशायी, दमयन्ती इत्यादिके सुन्दर रंगीन चित्र | आकार ७४५, मूल्य प्रति चित्र एक पैसा ।
श्री सयाजीराव गायकवाड बड़ोदा, महाराज पंचम जार्ज और महारानी मेरी, कृष्णशिष्टाई, स्वर्गीय महाराज सप्तम एडवर्ड के रंगीन चित्र, आकार ८x१० मूल्य प्रति संख्या एक आना ।
लिथोके बढ़ियाँ रंगीन चित्र - गायत्री, प्रातःसन्ध्या, मध्याह सन्ध्या, सायंसन्ध्या प्रत्येक चित्र . ) और चारों मिलकर ॥ ) नानक पंथके दस गुरू, स्वामी दयानन्द सरस्वती, शिवपंचायतन, रामपंचायतन, महाराज जार्ज, महारानी भेरी । आकार १६ X २० मूल्य प्रति चित्र ।) आने ।
">
अन्य सामान्य- इसके सिवाय सचित्र कार्ड, रंगीन और सादे, स्वदेशी बढेन, स्वदेशी दियासलाई, स्वदेशी चाकू, ऐतिहासिक रंगीन खेलने के तारा, आधुनिक देशभक्त, ऐतिहासिक राजा महाराजा, बादशाह, सरदार, अंग्रेजी राजकता, गवर्नर जनरल इत्यादिके सादे चित्र उचित और सस्ते मूल्य पर मिलते हैं । स्कूलों में किंडरगार्डन रीतिसे शिक्षा देनेके लिये जानवरों आदिके चित्र सब प्रकार के रंगीन नकशे, ड्राईंगका सामान, भी योग्य मूल्यपर मिलता है । इस पते पर पत्रव्यवहार कीजिये ।
Jain Education International
मैनेजर चित्रशाला प्रेस, पूना सिटी ।
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org