________________
सर्वसाधारणोपयोगी हिन्दी ग्रन्थ ।
___ स्वर्गीय जीवन । यह अमेरिकाके आध्यात्मिक विद्वान डा० राल्फ वाल्डो ट्राइनके सुप्रसिद्ध ग्रन्थ In Tune with the infinite का हिन्दी अनुवाद है। पवित्र, शान्त, नीरोगी और सुखमय जीवन कैसे बन सकता है, मानसिक प्रवृत्तियोंका शरीर पर और शारीरिक प्रकृतियोंका मन पर क्या प्रभाव पड़ता है आदि बातोंका इसमें बड़ा हृदयग्राही वर्णन है। प्रत्येक सुखाभिलाषी स्त्रीपुरुषको यह पुस्तक पढ़ना चाहिए। इसमें विश्वका उत्कृष्ट तत्त्व, मनुष्यजीवनका परम सत्य, शारीरिक आरोग्यता
और शक्ति, प्रेमका परिणाम, पूर्ण शान्तिकी सिद्धि, पूर्ण शक्तिकी प्राप्ति, समृद्धिशाली होनेका नियम, महात्मा सन्त और दूरदर्शी बननेके नियम, सब धर्मोका असली तत्त्व, सर्वश्रेष्ठ धन प्राप्त करनेकी रीति, ये दश अध्याय हैं। इसके विषयमें सरस्वतीके सम्पादक महाशय लिखते हैं:-" जगदात्मासे ऐक्य स्थापना और आत्मानन्दका सुखानुभव प्राप्त करनेके विषयमें ट्राइन महोदयको जो अनुभव हुए हैं उन्हींका इसमें वर्णन है । पुस्तक दिव्य विचारोंसे परिपूर्ण है । अध्यात्मका थोडासा भी ज्ञान प्राप्त करनेकी इच्छा रखनेवालोंको अवश्य अवलोकन करना चाहिए।” मूल्य ॥३) ग्यारह आने ।
बाबू मैथलीशरणजी गुप्तके काव्य ग्रन्थ । हिन्दीके सुप्रसिद्ध कवि बाबू मैथिलीशरणजीको कौन नहीं जानता । अपने ग्राहकोंके सुभीतके लिए हमने उनके सब प्रन्थ विक्रीके लिए मँगाकर रक्खे हैं । बाजिब मूल्य पर भेजे जाते हैं:भारतभारती, सादी १) रंगमें भंग )
, राजसंस्करण २) पद्यप्रबन्ध ॥3) जयन्द्रथवध काव्य )
मौर्यविजय ।)
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org