________________
38 VAISHALI INSTITUTE RESEARCH BULLETIN No. 3
(९) राजकीय नियमों का उल्लंघन और राज्य के करों का अपवंचत मत करो । (१०) अपने यौन सम्बन्धों में अनैतिक आचरण मत करो । वेश्या संसर्ग, वेश्यावृत्ति एवं वेश्यावृत्ति के द्वारा धन अर्जन मत करो ।
(११) अपनी सम्पत्ति का परिसीमन करो और उसे लोक-हितार्थ व्यय करो । (१२) अपने व्यवसाय के क्षेत्र को सीमित करो और वर्जित व्यवसाय मत करो । (१३) अपनी उपयोग सामग्री की मर्यादा करो और उसका अति-संग्रह मत करो ।
(१४) वे सभी कार्यं मत करो, जिनसे तुम्हारा कोई हित नहीं होता है, किन्तु दूसरों का अहित सम्भव हो, अर्थात् अनावश्यक गपशप, परनिन्दा, काम- कुचेष्टा, शस्त्र - संग्रह आदि मत करो ।
(१५) यथासम्भव अतिथियों की, संतजनों की, पीड़ित एवं असहाय व्यक्तियों की सेवा करो । अन्न, वस्त्र, आवास, औषधि आदि के द्वारा उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करो । (१६) क्रोध मत करो, सबसे प्रेम-पूर्ण व्यवहार करो ।
(१७) अहंकार मत करो अपितु विनीत बनो, दूसरों का आदर करो ।
(१८) कपटपूर्ण व्यवहार मत करो, वरन् व्यवहार में निश्छल एवं प्रामाणिक रहो । (१९) अविचारपूर्वक कार्य मत करो ।
(२०) मूर्छा (आसक्ति) मत रखो ।
उपर्युक्त और अन्य कितने ही आचार नियम ऐसे हैं, जो जैन नीति की सामाजिक सार्थकता को स्पष्ट करते हैं' । आवश्यकता इस बात की है हम आधुनिक संदर्भ में उनकी व्याख्या एवं समीक्षा करें तथा उन्हें युगानुकूल बना कर प्रस्तुत करें।
१. देखिये - श्रावक के व्रत, अतिचार और गुण ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org