________________
122
अपभ्रंश भारती 19
27. ते धणवंता मुया गणि, मा लेखहि जीवंत।
जे कुप्पहि ‘सुप्पउ भणई', दाणहो पंथि न जंति॥28॥
अर्थ - सुप्रभ कहते हैं कि वे धनवान जो दान के पथ पर नहीं जाते (उन्हें) मरे हुओं (मृत लोगों) की श्रेणी में गिन/रख। उन्हें जीवित (जीवनयुक्त) मत कह।
28. रे हियडा ‘सुप्पउ भणई', करि उवयारु परस्स।
धणु-जोवणु बे दिवस णिरु, पुणु अवसरु हुइ कस्स॥29॥
अर्थ - सुप्रभ कहते हैं - रे मन ! दूसरों का उपकार कर। धनयौवन निश्चित ही दो दिन (अल्प अवधि) के हैं, फिर (परोपकार के लिए) कौनसा अवसर होगा!