SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 312
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्रीपार्श्वनाथचरितमहाकान्य सेन्द्राः सुराऽसुरा व्योम्नि स्वैर्विमानैः स्ववाहनैः । नाकान्तरमिवाऽऽतेनुः संपृक्तारछादिताम्बरैः ॥१०४। अवतीर्य क्रमात् सर्वे नमसः काशिपत्तनम् ।। प्रापुर्जयारवोन्मिश्रदुन्दुभिध्यानडम्बराः ॥१०५।। अरिष्टगृहमासाद्य शची नत्वा जगत्प्रभुम् । जिनाम्बायाः स्तुतिं चक्रे शतक्रतुयुता ततः ॥१०६॥ सर्वगीर्वाणपूज्ये ! त्वं महादेवी महेश्वरी । . . रत्नगर्भाऽसि कल्याणि ! वामे ! जय यशस्विनि ! ॥१०७॥ स्तुत्वेति तामथो मायानिद्रयाऽयोजयत् ततः । .. मायाशिशुं पुरोधाय जिनमादाय 'सा ययौ ॥१०८॥ मुखं वीक्ष्य प्रभोद्दीप्तं परमां मुदमाप सा । अष्टमङ्गलहस्तास्तु देव्यस्तस्याः पुरो बभुः १०९। पञ्चरूपोऽभवच्छकः छत्रमेकेन चामरे । द्वाभ्यां पुरस्थेकेन वज्रमुल्लालयनभूत् ॥११॥ रूपेणान्येन शच्यात् स्वाङ्कपर्यङ्कगं जिनम् ।। विधाय विलुलोके तं प्रमोदविकसदृशा ॥१११।। (१०४) इन्द्र के साथ परस्पर संलग्न सुरों असुरों ने अपने विमानों से और वाहनों से आकाश को आच्छादित करके मानों दूसरे स्वर्ग का निर्माण कर दिया । (१०५) आकाश से कम से उतरकर वें सभी जयजयकार से मिश्रित दुन्दुभि को ध्वनि करते. काशीनगर पहुँचे। (१.६) सूतिकागृह में पहुँचकर इन्द्राणी ने जगत्प्रभु को नमस्कार करके, इन्द्रदेव के साथ जिनदेव की माताजी की स्तुति को । (१०७) हे वामादेवी ! हे यशस्विनि ! हे कल्याणि ! हे देवपूज्या , तुम महादेवी हो, महेश्वरी हो, रत्नगर्भा हो, तुम्हारी जय हो। (१०८) उसकी स्तुति करने के पश्चात्, उसको मायाभिद्रा से युक्त किया मौर मायाशिशु को उसके आगे रखकर वह इन्द्राणी जिनदेव को लेकर चली गई । (:०९) कान्तियुक्त मुख को देखकर वह परम प्रसन्न हुई। हाथों में भष्टमंगल धारण किये हुए देवियाँ उसके सम्मुख शोभा पा रही थीं। (११०) देवराज इन्द्र पांच रूपवाला हो गया । एक रूप से छत्रों को, दो रूपों से चामर को तथा एक रूप से बज को ऊँचा उठाये हुए था। (१११) इन्द्र अन्य एक रूप से इन्द्राणी की गोद से अपनी गोद. स्पी पलंग पर जिनदेव को स्थित करके प्रसन्नता से विकसित नेत्र से उसे देखने Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.520760
Book TitleSambodhi 1981 Vol 10
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDalsukh Malvania, H C Bhayani, Nagin J Shah
PublisherL D Indology Ahmedabad
Publication Year1981
Total Pages340
LanguageEnglish, Sanskrit, Prakrit, Gujarati
ClassificationMagazine, India_Sambodhi, & India
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy