________________
के नामों का उल्लेख है जिन्होंने गुजरात में जनों द्वारा समर्पित अस्पतालों (जिन्हें 'पिंजरापोल' कहा जाता है) का भ्रमण किया था।' एल० रूजलंट ने भी अपनी पेरिस से प्रकाशित पुस्तक में जैनों की पशु-सम्पदा के प्रति उदार दृष्टि का उल्लेख करते हुए बम्बई एवं सूरत में जैन समाज द्वारा प्रेरित एवं संचालित पशु-पक्षी चिकित्सालयों का उल्लेख किया है।
__ श्री आर. कस्ट', रोबर्ट निधम कस्ट, एडली थियोडोर बेस्टरमैन और अरनेस्ट केवे', श्री आर० वी० रसेल और श्री हीरा. लाल', विलियम कुक', एडवर्ड कोंजे', ओ० टी० बेटेनी', श्री ए० एल० खान", जे० विलसन'' इत्यादि सभी विद्वानों ने जैन समाज की दार्शनिक, ऐतिहासिक, साहित्यिक एवं अन्य महत्त्वपूर्ण उपलधियों पर प्रकाश डालते हुए जैन धर्म की सर्वप्रमुख विशिष्टता पशुपक्षियों के प्रति अप्रतिम अनुराग एवं करुण भाव की भूरि-भूरि सराहना की है। जैनियों के अहिंसात्मक दृष्टिकोण, मानवजाति के प्रति उनकी नैष्ठिक सेवा एवं पशु-पक्षियों पर अमानवीय व्यवहार के प्रति उसकी सतत जागरुकता की भी सभी ने सराहना की है।
इतिहास के लम्बे सफर में जैन समाज ने प्रायः पैतक संस्कारों के कारण भोजन के विषय में कभी भी कोई समझौता नहीं किया है।
इसीलिए सुप्रसिद्ध समाजशास्त्री श्री एस.टी० मोसीस ने अपने उत्तरी, दक्षिणी आर्कट एवं दक्षिणी कनारा के सर्वेक्षण के उपरान्त यह निष्कर्ष निकाला था कि वहां का जैन समाज मछली, मांस और मांस से बने हुए किसी भी पदार्थ का सेवन नहीं करता है। उपर्युक्त मूल्यांकन क्षेत्र-विशेष में ही नहीं, अपितु सम्पूर्ण भारत में इन्हीं सत्यों की स्थापना कर सकता है ।
सुप्रसिद्ध इतिहास-मनीषी श्री वी० ए० स्मिथ ने जैन धर्मानुयायियों के अहिंसापरक आचरण को विशेष महत्त्व दिया है।" अत: करुणा की आधार-भूमि पर खड़ा हुआ यह समाज अहिंसा के तात्त्विक विवेचन के कारण शाकाहारी है। आज विश्व में पशपक्षियों की हत्या के विरोध एवं शाकाहार के समर्थन में वातावरण बन रहा है। बौद्धधर्म एव जनधर्म के आलोक से प्रकाशित होकर माननीय श्री एल. एच० ऐनडरसन (१८६४ ई०) ने मूक पशु-पक्षियों की हत्या को रुकवाने के लिए शिकागो में किस प्रकार से पशओं का कत्ल किया जाता है इस विषय पर भाषण किया था। उन्होंने वहां के समाज के विवेक को झकझोरते हुए पशु-पक्षियों की हत्या न किए जाने की विशेष प्रार्थना की थी। उनके स्वर में अनेक शक्तिशाली स्वरों ने योग देकर करुणा की परम्परा को आगे बढ़ाया है।
1.
Richard Cannac Temple--'The Travels of Peter Munday in Europe and Asia, 1608-1667'. Edited by R. C.
Temple. Vol. II : Travels in Asia, 1628-1634. London, 1914. (I he Hakluyt Society, second Series, No. 35). 2. L. Rousselet-'L'Indedes Rajahs'-Paris. 1875. P. 17-18. 3. R. Cust--'Les religions et les langues de l'Inde'. Paris. 1880. pp. 47-48. 4. Robert Needham Cust-'Linguistic and Oriental Essays written from the year 1847 to 1887'. Second Series,
London, 1887. p. 67-68. 5. Edly Theodore Besterman, Ernest Crawby-Studies of Savages and Sexes'. London. 1929. p. 170.
R. V. Russell and Hira Lal-'The tribes and castes of the central provinces of India', London 1916 Vol. I,
p. 219-31. 7. William Crooke-Religion and Folklore of Northern India'. Oxford, 1926. P. 349. 8. Edward Conze-'Buddhism: its Essence and Developments'. Oxford (2nd edi.) 1953. p. 61-62. 9. O. T. Bettany-The World's Inhabitants or Mankinds, Animals and Plants'. New York, 1988. p. 307. 10. A. L. Khan-'A short History of India'. (Hindu period), 1926. P. 22. 11. J. Wilson--'Final Report on the Revision of Settlement of the Sirsa District in the Punjab (Lahore), 1979-83.
P. 101. 12. S. T. Moses -'Fish and Religion in South India'. (QJMS, xiii, 1923, Pp. 549-554). P.550-551. 13. (a) V. A. Smith-The Buddhist Emperor of India'-Oxford, 1909(2nd Edi.) P.58.
(b) V. A. Smith-Asoka'. Third Edition. Oxford, 1920. P. 58. 14 L. H. Anderson-'Spirit of the Buddhists and the Jainas Regarding Animal Life Dawning in America'-How
___Animals are slaughtered in Chicago.(Jbts, II. 1894, Appendix 4).
जैन धर्म एवं आचार
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org