________________
खण्ड ४ : धर्म, दर्शन एवं अध्यात्म-चिन्तन
६३
जैन हस्तलिपियों आदि को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । यह यात्रा नवयुवक जेकोबी की दिशा निर्धारक बनी | राजस्थान आदि के विभिन्न प्राचीन जैन संस्थानों, जैन साधु-सन्तों एवं विद्वानों से व्यक्तिगत परिचय एवं चर्चा ने जैन धर्म तथा दर्शन को विदेशी होते हुए भी समझने तथा अनुसन्धान करने के क्षेत्र में उनको एक नई दिशा दी ।
भारत से लौटने के बाद १८७६ में वे म्यूनस्टर विश्वविद्यालय में भारतीय साहित्य के प्राचार्य बने । १८८५ में समुद्री किनारे पर बसे उत्तरी जर्मनी के कील शहर में वे आचार्य (प्रोफेसर ) बने । १८८६ में वे अपने जन्म स्थल कलोन वापिस लौट आये ।
१९१३-१४ में जैकोबी पुनः भारत आये । कलकत्ता विश्व विद्यालय ने उन्हें काव्य-शास्त्र पर व्याख्यान देने के लिए आमन्त्रित किया एवं डाक्टरेट को मानद उपाधि प्रदान की । अपनी द्वितीय भारत यात्रा के दौरान जेकोबी ने अपभ्रंश की दो कृतियों की महत्वपूर्ण खोज की। इससे पूर्व अपभ्रंश का ज्ञान व्याकरणाचार्यों के उद्धरणों से ही होता था । " भविस्सदत्त कहा" तथा " सनतकुमारचरितम् " इन दोनों कृतियों का १९९८ तथा १९२१ में प्रकाशन किया ।
जैकोबी १६२२ में विश्व विद्यालय की सेवाओं से निवृत्त हुए परन्तु इसके बाद भी अपने जीवन के अन्तिम चरण १९३७ तक वे अपने अनुसन्धान में लगे रहे । जेकोबी ने कई जैन कृतियों का प्रकाशन तथा उनका अनुवाद जर्मन भाषा में किया ।
१.
२.
s
४.
५.
६.
७.
८.
६.
इनमें से उल्लेखनीय जैन कृतियाँ निम्न हैं:
१ - दो जैन स्तोत्र'
२ - भद्रबाहु का कल्पसूत्र भूमिका टिप्पणी तथा प्राकृत संस्कृत शब्दावलि सहित प्रकाशित ३– कालकाचार्य कथानकम् +
४ - श्वेताम्बर जैनों का आर्य रंग सुत्त' (आचारांग )
५ - हेमचन्द्राचार्य की स्थविरावली "
६ – कल्पसूत्र का अनुवाद'
७ – उत्तराध्ययन सूत्र तथा सूत्रकृतांग सूत्र
८ - उपमिति भवप्रपञ्च कथा '
९ - विमलसूरि का पउमचरिय
"Proceedings of the Bavarian Academy" में १६१८ तथा १६२१ में प्रकाशित । १८७६ में "Indische Studien" में प्रकाशित ।
लाइपत्सि में १८७६ में प्रकाशित ।
Journal of the German Oriental Society (ZDMG ) में १८८० में प्रकाशित । Pali Text Society द्वारा लन्दन से १८८२ में प्रकाशित ।
Bibliotheka Indica में १८८३ में प्रथम प्रकाशित तथा १६३२ में पुनः प्रकाशित ।
"Sacred Books of the East " १८८४ में प्रकाशित । इसी में उत्तराध्ययन सूत्र तथा
सूत्रकृतांग सूत्र भी १८६५ में प्रकाशित ।
१९०१ से १४ तक Bibliotheka Indica में प्रकाशित ।
१९१४ में प्रकाशित ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org