SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 268
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 25252525250S Dungenen Y525252525YS तीर्थाधिनाथ कमलापि समुत्सु के वितं । वांछितप्रथित निर्मल पुण्य राशि देवाधिदेव मरिवलारि कंराद्र सिंह यः पार्श्वनाथ मिह सं स्मरति त्रिसंध्यं (१६) अर्थ :- हे तीर्थेश्वर लक्ष्मी भी आप से लीन हुई के समान मानो प्रसिद्ध और निर्मल पुण्य की राशि की इछा करती है (१५) अर्थ:- इस प्रकार तीनों संध्यायों के समय देवतावों के देवता समस्त शत्रु रूपी हाथियों के लिये सिंह रूप श्री पार्श्वनाथ जी भगवान का स्मरण करना चाहिये । प्रभु ध्यात्वा ततो ध्यायेत के सरेषु दलेषु च मंत्राक्षराणि तीथॆशान ततः शासन देवता एतद्ध्यानात् पलायंते क्षुद्रोपद्रवव्याधया अविधा प्रलेयं यांति सन्निधौ सति देवता (१७) एकैकमक्षर देवं विश्वद्योत करं स्मरेत् संनिध्य कारिणी देवता सर्वाः प्रभा (१८) अर्थ:- भगवान का इस प्रकार ध्यान करके फिर केशर और दलों में मंत्र के अक्षरों तीर्थकरो और सब शासन देवियों का ध्यान करे अर्थ:- एक-एक अक्षर देव और सब देवियों को समस्त जगत को प्रकाशित करते हुए ध्यान करे (१९) पारथित्वा ततो ध्यानं साक्षादिति पुरः स्थितः देवाधिदेवं श्री पार्श्व स्तुयं नित्य महोत्सवैः (२०) अर्थ:- इस ध्यान से जो भी छोटे-छोटे उपद्रव और रोग होते है यह सब भाग जाते है और देवियों के पास आने पर अविद्याएं पूर्ण रूप से नष्ट हो जाती है अर्थ: :- इस प्रकार साक्षात् सामने खड़े हुए के समान ध्यान करके फिर देवाधिदेव श्री पार्श्वनाथजी का बड़े बड़े स्त्रोतो से स्तुति करे । ॥ इति ध्यानाधिकारस्तृतीय ॥ 9595959595PS २६२P/5959595959595
SR No.090535
Book TitleVidyanushasan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMatisagar
PublisherDigambar Jain Divyadhwani Prakashan
Publication Year
Total Pages1108
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Religion
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy