________________
वास्तु चिन्तामणि
भूखण्डों का वर्गीकरण
Classification of Plots निर्माण करने के उद्देश्य से चयन किये हुये भूखण्डों को चार श्रेणियों में विभाजित किया जाता है1. उत्तम 2. मध्यम 3. जघन्य अतिजघन्य
उत्तम श्रेणी के भूखण्ड इन भूखण्डों में निम्नलिखित विशेषताएं पाई जाती हैं
भूखण्ड के चारों ओर सड़क हो एवं पूर्वी, उत्तरी सड़कें; दक्षिण एवं पश्चिम की सड़कों से नीची हों एवं ईशान कोण विस्तारीकृत्त होवे।
AA सड़क
IN AM
ऊंची सड़क
くくくくくくくく
नीची सड़क
धरातल का उत्तार
Vvvvvv
ची सड़क
सर्वोत्कृष्ट भूखण्ड