________________
98
वास्तु चिन्तामणि
दक्षिण भूखण्ड
Southern Block ऐसे भूखण्ड जिनके केवल दक्षिणी पार्श्व में सड़क हो तो उनको दक्षिण भूखण्ड करते हैं। ऐसे भूखण्ड में दक्षिणाभिमुख होने का विशेष प्रभाष घर की महिला
चित्र द -1 सदस्यों पर होता है। दक्षिण दिशा को सामान्यत: भारी एवं अशुभ माना जाता है। किंतु सर्वथा ऐसा नहीं है। यदि वास्तु नियमों का समुचित ध्यान रखा जाये तो शुभ परिणामों की निश्चित प्राप्ति होती है। ऐसे भूखण्डों के संदर्भ में निम्नलिखित विशिष्ट निर्देशों को ध्यान में रखना स्वामी के लिए हितकारी हैं
तल की अपेक्षा 1. यदि भूखण्ड के दक्षिण में ऊंचापन हो तो निवासी को आरोग्य एवं
धन की प्राप्ति होगी। (चित्र द-2)
चित्र द -2 भूखण्ड में दक्षिणी भाग में भारी सामान एवं अस्त्रागार
नीचा तल रखना अत्यंत शुभफलदाता
है। (चित्र द-2) 3. यदि दक्षिणी कमरों को उत्तरी
सऊंचा भाग कमरों से ऊंचा रखा जाये
न्य भारी सामान तो वैभव प्रदाता होगा।
-गेट . . (चित्र द-2) 4. दक्षिणी फर्श तल उत्तरी फर्श तल से नीचा होने पर स्त्री रोग, धन हानि,
अकालमृत्यु की आशंका विद्यमान होगी।