________________
वास्तु चिन्तामणि
पूर्व भूखण्ड
Eastern Block ऐसे भूखण्ड, जिसके सिर्फ पूर्व दिशा में सड़क हो, वे पूर्व भूखण्ड कहे जाते हैं। इसका विशेष प्रभाव पुरुष वंशावली पर होता है तथा निवासी स्वास्थ्य एवं धन दोनों का सुख प्राप्त करते हैं। ऐसे भूखण्डों के विषय में कुछ विशेष ध्यान देने योग्य बातें निम्नलिखित हैं
उत्तर
चित्र प -1
पश्चिम
सड़क
दक्षिण
रिक्त स्थान की अपेक्षा 1. भूखण्ड के पूर्वी भाग में अधिक रिक्त स्थान रखा जाये तो निवासियों
को वैभव तथा सुयोग्य वंशावली का सुख प्राप्त होता है। 2. यदि उत्तर में रिक्त स्थान न हो किंतु वास्तु नियमों के अनुकूल निर्माण
कार्य किया गया हो तो भी लाभकारक होता है। पूर्वी रिक्त भाग में विस्तार स्वास्थ्य एवं दीर्घायु का कारण है।
तल एवं चबूतरे की अपेक्षा 1. पश्चिमी एवं दक्षिणी भाग की अपेक्षा पूर्वी भाग नीचा रहने पर निवासियों
को धन, वैभव, सुस्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। सभी कमरों एवं बालकनी
में भी इसी बात का ध्यान रखा जाये तो और भी बेहतर है। 2. फर्श से पूर्व का चबूतरा कम ऊंचा होने पर शांति, वैभव, सुख समाधान
की प्राप्ति होती है। 3. पूर्वी भाग अन्य भागों से ऊंचा होने पर परिवार को दरिद्रता का संकट,
पुत्रादि को दीर्घ रोग, मानसिक दौर्बल्यता का संताप भोगना पड़ता है।