SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 799
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पनत्वकला के बीज बाला केसी भाग के सौ भाग जितना जीव होता है, वह अनन्त परिणामवाला है। (ख) अङ्गुष्ठमात्रः पुरुषो ऽन्तरारमा । सदा जनानां हृदये सनिविष्टः॥ -स्वेताश्वतर उपनिषद-३।१३ अगुष्ठ मात्र परिमाण याला अन्तर्यामी परमात्मा मनुष्यों के हृदय में सम्यक् प्रकार रो स्थित है। ५. आत्मा को अलिङ्गिता(क) न इत्थी, न पुरिसे न, अन्नहा। -आचारांग-५६ आत्मा न स्त्री है, न पुरुष है और न नपुंसक है ।। (ख) नंब स्त्री न पुमानेप, न चेवायं नपंसः । यद् यच्छरीरमादत्त, तेन-तंन स युज्यते ।। -श्वेताश्वतर उपनिषत् ५।१० यह आत्मा न स्त्री है, न पुरुष है और न यह नपुसक है। जो-जो शरीर धारण करता है, उस-उस नाम से युक्त हो जाता है। (ग) वासांसि जीर्णानि यथा विहाय, नवानि गृह्णाति नरोऽपराणि । तथा शरीराणि विहाय जीर्णान्यन्यानि संयाति नवानि देही ॥ गीता २२ जैसे-मनुष्य पुराने वस्त्रों को छोड़कर नए वस्त्रों को धारण कर लेता है, वैसे ही जीवात्मा पुराने शरीरों को छोड़कर नए शरीरों को धारण कर लेता है।
SR No.090530
Book TitleVaktritva Kala ke Bij
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhanmuni
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages837
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy