________________
पांची कोक
६२५
अनेक कारखाने हैं और बड़े चार हैं। प्रतिवर्ष १५७१ लाख किलोग्राम (१ करोड़ गज) नकली रेशम बनता है । १३ लाख टन जूट प्रतिवर्ष उत्पन्न होता है । ७५ लाख टन जूट का सामान विदेश जाता है, उससे भारत को १५० करोड़ की आमदनी होती है।
६. भारत में रेल इंजिन के दो कारखाने हैं - एक तो चितरंजन नगर में और दूसरा जमशेदपुर में दोनों कारखानों में सन् १८६०-६१ तक एक हजार से भी अधिक इंजिन तैयार हो चुके थे ।
आधुनिक इंजिन में लगभग ५३५० पुर्जे लगते हैं । उनमें प्रतिशत पूर्जे तो निरंजन नगर के कारखाने में ही बनते हैं और दस प्रतिशत बाहर से मंगवायें जाते है । एक इंजिन पर लगभग चार लाख रुपये लगते हैं ।
* -
सन् ६०-६१ में यहां (भारत में ) चार लाख टेलीफोन बनते थे। एक टेलीफोन में ५३६ पुर्जे लगते हैं । उनमें ता १६ पुर्जे तो अन्य उत्पादकों से प्राप्त किये जाते हैं और तीन पुर्जे विदेशों से मंगवाये जाते है ।
- व्यापारिक व आर्थिक भूगोल, सन् ६६ के आधार से
*