________________
२२
भारत एशिया महाद्वीप में स्थित यह भारत एक विस्तृत देश है । सन् १९४७ में विभाजित होने के बाद भी यह संसार का सातवाँ सबसे बड़ा देश है । इसका क्षेत्रफल लगभग ३२,३६,१४१ वर्ग किलोमीटर है एवं इसकी स्थली सीमा १५,१७० किलोमीटर से भी अधिक है।
इस देश के तीन नाम हैं-- (१) भारत अथवा भारतवर्ष (5) हिन्दुस्त (३) इस राजा के पुत्र चक्रवर्ती सम्राट भरत के नाम पर ही इस देश का नाम 'भारत' पड़ा। ईरानियों ने इस देश को हिन्दुस्तान और ग्रीक लोगों ने इसे इण्डिया कहकर पुकारा ।
- मार्थिक व व्यापारिक भूगोल द्वारा (क्कू सक्सेना) पृष्ठ २६ । २. भारत की आबादी
(क) भारत की आबादी पहली शताब्दी में दस करोड़, १५वीं शताब्दी में १५ करोड़, सन् १८७३ में (जत्र सर्वप्रथन जन गगाना हुई) २१ करोड़, सन् १९२१ में २५ करोड़, १९५१ में ३५ करोड ५० लाख एवं १९६१ मे ४३ करोड़ थी ।
- जैनभारती अंक २३ (ख) भारत की जनसंख्या (१२ अप्रैल १९७० तक ) ५४ करोड़, ६१ लाख ५५ हजार नौ सौ पैंतालीस हैं। पुरुष २० करोड़ ३० लाख और स्त्रिय । २६ करोड ३९ लाख से कुछ
अधिक
२०