________________
२
आश्चर्यकारी तिर्यञ्च
१. ( क ) गाय - अमेरिका में एक गाय का १६० रत्तल दूध था एवं सांड की कीमत ४|| लाख रुपए श्री ।
(ख) बाव (गुजरात) के पास एक गांव में ६ महीनों की पाड़ी दूध देती थी ।
।
३.
(ग) एक साथ
पर भी चार स्तम थे, जिनसे दूध
की धारा निकलती थी ।
संकलित घोड़े - उदयपुर महाराणा के यहाँ कई ऐसे घोड़े थे, जो एकादशी के दिन उपवास करते थे एवं 'ग्यारशिया' नाम से सम्बोधित किए जाते थे । ग्यारस के दिन यदि उनके सामने कभी दाना रख दिया जाता तो वे अपना मुंह मोड़ लेते । - संतों ने आँखों से देखा
हाथी -
(क) हाथी की सूंड में चार हजार मांसपेशियां होती हैं । उसका दिमाग मनुष्य के दिमाग से चारगुना तथा शरीर लगभग ५ टन का होता है । प्रतिदिन का भोजन ५० किलो पानी और ७० किलो घास पात पेड़ों की हरी पत्तियां आदि है।
—सर्जना तथा विश्वकोष भाग २ के आधार से
२२१