________________
वक्तृत्वकला के बोज
४. एक डाक्टर ने मुआयना करके बताया कि फ्रांस के
एम० डिलेयर का पेट गाय के जैसा था । वह दो घण्टों में ४२० पिन्ट जल पी जाता था। दस मिनटों में सौ गिलास बीयर पी जाता था । उसने दो दिनों में गावरांटी के २१० टुकड़े खा लिये थे। अपना आहार बदल-बदल कर लेने के शोक में वह जिन्दा मछलियां, कछुए तथा मेढ़क खा जाता था। -हिन्दुस्तान, ११ जुलाई, १६७०