________________
९६ ]
तिलोत्त
[ गाथा : २६५
खण्ड
शलाकाएँ चौगुनी होकर तीन सौ साठ अधिक हैं । पुष्करवरद्वीप की शलाकाओं सहित श्रधस्तन द्वीप समुद्रों-सम्बन्धी खण्ड - शलाकानोंकी अपेक्षा पुष्करवर समुद्रसम्मिलित स्तन द्वीप समुद्रोंकी खण्डशलाकाएं चौगुनी होकर सात सौ चवालीस श्रधिक है। इससे ऊपर स्वयम्भूरमण-समुद्र पर्यन्त चौगुनी चौगुनी होनेके अतिरिक्त प्रक्षेप-भूत सात सौ चवालीस दुगुने - दुगुने और चौबीस अधिक होते गये हैं ||
विशेषार्थf --- इष्ट द्वीप अथवा समुद्र के अधस्तन द्वीप समुद्रोंकी खण्ड-शलाकाओं का मिश्रित कथन किया जाता है । लवणसमुद्रकी खण्डशलाकाओं ( २४ ) से लवणसमुद्र सहित घातकीखण्ड arat खण्डशलाका ( २४ + १४४ - १६८ ) सात गुनी ( २४४ ७ = १६८ ) हैं ।
लवणसमुद्र और धातकी खण्ड द्वीप सम्बन्धी सम्मिलित १६८ खण्ड -दालाकाओं में कालोद - समुद्रकी ६७२ खण्ड शलाकाएं मिला देनेपर ( २४ + १४४ + ६७२- ) ६४० खण्ड-शलाकाए प्राप्त होती हैं । जो लवरणसमुद्र और धातकीखण्ड की सम्मिलित ( २४+ १४४ = ) १६८ खण्डशलाकाओं से ५ गुनी ( १६८४५ = ८४० ) हैं ।
८४०
पुष्करवरद्वीप से वस्तन द्वीप - समुद्रोंकी सम्मिलित ( २४ + १४४ + ६७२ = } खण्ड-शलाकाओं में पुष्करवर द्वीप की २६८० खण्ड-शलाकाओं में मिला देनेपर ( ८४० + २५०० } = ३७२० खण्ड-शलाकाऍ होती हैं; जो प्रधस्तन द्वीप समुद्रोंकी सम्मिलित ८४० खण्ड-शलाकानों की अपेक्षा ३६० अधिक ४ गुनी हैं। यथा - ( ८४०४४} + ३६० ३७२० ।
पुष्करवर समुद्र से अधस्तन द्वीप समुद्रों को सम्मिलित ( २४ + १४४+६७२ + २८८० = } ३७२० खण्ड-शलाकाओं में पुष्करवरसमुद्रकी ११९०४ खण्ड - शलाकाएँ मिला देनेपर पुष्करवरसमुद्र पर्यन्तकी सम्मिलित खण्ड - शलाकाएँ ( ३७२० + ११९०४ = ) १५६२४ हैं | जो अधस्तन द्वीपसमुद्रोंकी सम्मिलित ३७२० खण्डशलाकाओं की अपेक्षा ७४४ अधिक ४ गुनी हैं । यथा -- ( ३७२०x४) + ७४४=१५६२४ ।
इससे ऊपर स्वयम्भूरमण समुद्र पर्यन्त ४ गुना-४ गुना होनेके अतिरिक्त प्रक्षेपभूत खण्डशलाकाऍ २४ अधिक ७४४ की दुगुनी - दुगुनी होती चली गई हैं। यथा-
वारुणीवर द्वीपसे अधस्तन द्वीप समुद्रोंकी सम्मिलित ( २४ + १४४ + ६७२+२८८०+ ११६०४= ) १५६२४ खण्ड - शलाकाओं में वारुणीवर द्वीपकी ४८३८४ खण्डशलाकाएँ मिला देनेपर areणीवरद्वीप पर्यंन्त की सम्मिलित खण्डशला काएँ ( १५६२४+४८३८४= ) ६४००८ हैं । जो अधस्तन द्वीप समुद्रोंकी सम्मिलित १५६२४ खण्डशलाकाओंकी अपेक्षा ४ गुनी होनेके प्रतिरिक्त प्रक्षेपभूत शलाका २४ अधिक ७४४ की दुगुनी हैं । यथा-