________________
घवलसेठका रपनमंजूषाको बहकाना । ११५ शेरी जोमके सौ दुकडे क्यों नहीं हो जाते ? धरलसेठ तो मेरे पतिका धर्म-पिता और मेरा श्वसुर (पिताके समान ) है । श्या पुत्री और पिताका संयोग होता हैं ?
पापिनी ! हुने जन्मांतरोंमें ऐसे २ नोच कर्म किये हैं जिससे रण्डा कुट्टिनी हुई हैं और न मालूम अब तेरी और क्या गति हो ? इस जन्ममें रयनमंजूषाका पति केवल श्रीपाल ही है । और पुरुष मात्र, उसको पिता व भाई तुल्य हैं। हट जा यहाँसे, मुझे अपना मुह मत दिखला नहीं तो इसका बदला पावेगी । इस प्रकार सुन्दरीने अब उसे धुडकाया तब बह अपनासा मुह लेकर कांपती हुई पापो सेठके पास आई, और बोली
"हे सेठ ! वह मेरे वशको नहीं हैं मुझे तो उसने बहुत अपमान करके निकाल दिया। जो थोड़ी देर और ठहरती, तो न मालूम यही मेरी क्या दशा करतो ? इसलिए आप जानो व आपका काम जाने । मुझसे यह काम तो नहीं हो सकता । दूती ऐसा उत्तर देकर चली गई।