________________
१८२ ]
[ गोम्मटसार जीवकाण्ड गाथी ७१
I
तहां तद्भव सामान्य का अर्थ कहैं हैं - विवक्षित एकद्रव्य विषै प्राप्त जो त्रिकाल संबंधी पर्याय, ते भवंति कहिए विद्यमान जाविषै होइ, सो तद्भव सामान्य है । ऊर्ध्वता सामान्य का नाम तद्भव सामान्य है । जहां अनेक काल संबंधी पर्याय का ग्रहण होइ, तहां ऊर्ध्वता सामान्य कहिए । जातें काल के समय हैं, ते उपरिऊपर क्रम प्रवर्ते हैं, युगपत् चौड़ाईरूप नाहीं प्रवर्ते हैं; तातें इहां नाना काल विषै एक विवक्षित व्यक्ति विषै प्राप्त जे पर्याय, तिनिका अन्वयरूप ऊर्ध्वता सामान्य है; सो एक द्रव्य के आश्रय जो पर्याय, सो अन्वयरूप है । जैसे स्थास, कोश, कुशूल, घट, कपालक आदि विषै माटी अन्वयरूप आकार घरें द्रव्य है ।
भावार्थ - माटी क्रम तें इतने पर्यायरूप परिणया । प्रथम स्थास कहिए fusरूप भया । बहुरि कोश कहिए चाक के ऊपरि ऊभा कीया, पिंडरूप भया । बहुरि कुल कहिए हाथ अगूंठनि करि कीया श्राकाररूप भया । बहुरि घट कहिए घडारूप भया । बहुरि कपाल कहिए फूटया घडारूप भया । जैसे एक माटीरूप व्यक्ति विषे अनेक कालवर्ती पर्याय हो हैं । तिनि सबनि विषै माटीपना पाइए है । ताकरि सर्वत्र अवस्थानि माटी द्रव्य बलोकिए है । असें इहां भी अनेक area अनेक विषे एकेंद्रिय आदि जीव द्रव्यरूप व्यक्ति, सो अस्वरूप द्रव्य जानना । सो याका नाम तद्भव सामान्य वा ऊर्ध्वता सामान्य है। तीहि तद्भव सामान्य करि उपलक्षणरूप संयुक्त असे जो सादृश्य सामान्य कहिए, तिर्यक् सामान्य ते जीवसमास हैं । सो एक काल विषे नाना व्यक्तिनि की प्राप्त भया असा एक जातिरूप अन्वय, सो तिर्यक् सामान्य है । याका अर्थ यहु - जो समान धर्म का नाम सादृश्य सामान्य है । जैसे खांडी, मूँडी, सांवरी इत्यादि नाना प्रकार की व्यक्तिनि विषै गऊपणा समान धर्म है ।
विष बैलपना समान धर्म है; सो यहु सादृश्य पृथ्वीकायिक आदि नाना प्रकार जीवनि विषै समान परिणामरूप हैं; ताते इनिकों सादृश्य
1
भावार्थ - एक कालवर्ती खांडा, मूंडा, सांवला इत्यादि अनेक बैल, तिनि सामान्य है । तैसें एक कालवर्ती एकेंद्रिय युक्तपना आदि धर्म हैं, ते सामान्य कहिए । असे जे सादृश्य तेई जीवसमास हैं; औसा तात्पर्यं जानना । बहुरि तिनि व्यारि युगलनि की आठ प्रकृतिनि विषे एकेंद्रिय जाति नाम कर्म सहित त्रस नाम कर्म का उदय विरोधी है । बहुरि द्वींद्रियादिक जातिरूप नाम कर्म की च्यारि प्रकृतिनि का उदय सहित स्थावर - सूक्ष्म - साधारण नाम प्रकृतिनि का उदय विरोधी है, अन्य कर्म का
सामान्य,