________________
:
२०
रत्नमाला
ra 121
चाहिये या नहीं? इसमें पाउडर के साथ जिलेटिन नामक जो पदार्थ मिलाया जाता है, उस से मांसाशन का दोष लगता है। "मांस खाना" धर्म मर्यादा के प्रतिकूल है, अतः आइसक्रीम नहीं खानी चाहिये।
इससे विपरीत जब लोग घरों में आइसक्रीम बनवाते हैं, तो उस में पाउडर नहीं मिलाया जाता। दूध में केवल मावा (सूखा ) डालकर उसे बनाया जाता है। यदि उस में | जलेटिन पाउडर नहीं डाला गया हो, तो शुद्ध है।
ऐसे अनेक प्रश्न वर्तमान में एक सद्गृहस्थ के समक्ष उपस्थित होते हैं। उन का निर्णय | कैसे करें? इस प्रश्न का उत्तर प्रस्तुत कारिका में दिया गया है।
ग्रंथकार कहते हैं कि जिन क्रियाओं को सज्जन पुरुष इष्ट मानते हैं, जिन क्रियाओं को करने से सम्यक्त्व एवं चारित्र दूषित नहीं होता, वे सब क्रियाएं जैन क्रियाएं हैं। उन का आचरण करना चाहिये !
सुविधि शान चक्रिका प्रकाशन संस्था, औरंगाबाद.