________________
प्रस्तुत प्रकाशन के महत्वपूर्ण कार्य से श्रीमहावीरजी अतिशय क्षेत्र कमेटी, उसके तत्तकालीन मंत्रियों थी शानपन्द्र सिन्दूका व श्री सोहनलाल सोगाणी के साहित्योद्धार प्रेम की झलक सहज ही मिल जाती है। अन्य तो क्षेत्रों के प्रबन्धकों को इनका अनुकरण कर साहित्योद्वार में रुचि लेना सर्वथा उपयोगी है। मंच संपादन के कार्य में श्री पं. अनुपच द न्यायतीर्थ, साहित्यरत्न से... साहब को पूरा पुरा सहयोग मिला है। हमारी भावना है कि समाज मौर देश इस अमूल्य सूची का अधिकाधिक लाम ले सके।
विद्यानन्द मुनि
सज्जैन ३०-१२-७१