________________
मेरे मित्र एवं सहयोगी श्री अनूपचन्दजी न्यायतीर्थ भी धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने सूची के प्रूफ रीडिंग एवं लेखक सूची बनाने में पूरा सहयोग दिया है । इस अवसर पर मैं मेरे श्रादरणीय विद्यादाता एवं पया दर्शक श्री चैन खाइसी साह के प्रति भी कृतज्ञाञ्जलिये प्रकट किये बिना नहीं रह सकता जो मुझे इस पुनीत कार्य में समय २ पर प्रेरणा देते रहे हैं और मेरा पथ प्रदर्शन करते रहे हैं। उन्होंकी सजीव प्रेरणा से मुझसे यह साहित्यिक सेवा सम्पन्न हो रही है ।
कस्तूरचन्द कासलीवाल
जयपुर ता.१-१-४४
Mon