SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 45
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ शास्त्र का व्यसन अन्य व्यसनों का बाधक है। - स्वाध्याय हो परम तप है। अज्ञानी का तप भावी दुःख का कारण है । तपसे स्वर्ग मिलता है। तप नहीं करने वाले संसार में कर्म का फल अवश्य भोगते हैं। - समस्त बलों में तपोबल श्रेष्ठ है। तीनों लोकों में ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जो तप से सिद्ध नहीं हो सके। - तप प्रतिदुष्कर होता है। - ज्ञान का सत्फल उन्हीं को मिलता है जो निर्मल तप का प्राचरण करते हैं। करते हैं। - द्वादशतपों के अतिरिक्त अन्य कोई तर पापों का क्षयकारी नहीं है । - तप ही श्रम कहा जाता है। -- तप के बिना मनुष्यों के कर्म नष्ट नहीं होते । --- शुद्ध तप के परिणाम महान् होते हैं। ---- तप से अभीष्ट सिद्धि होती है । --- ज्ञान हो तप का मूल (प्राधार) है । --- तप के तेज के कारण अत्यन्त दर्गम महात्मानों को रोका नहीं जा सकता। ASSE P RE: ..... स्वामी के विपदग्रस्त होने पर किसी के भी तेज की वृद्धि नहीं हो सकती।
SR No.090386
Book TitlePuran Sukti kosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGyanchandra Khinduka, Pravinchandra Jain, Bhanvarlal Polyaka, Priti Jain
PublisherJain Vidyasansthan Rajasthan
Publication Year
Total Pages129
LanguagePrakrit, Sanskrit
ClassificationDictionary & Literature
File Size2 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy