SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 371
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ********* हो ॥ 1205544088009 बिर्जे पाये तोह इत्यादेशो वा भवति । हुन्ति । भवन् । हुन्तो । श्रत्रितीति किम् । * प्राकृत व्याकरण * अर्थ:-'वि' उपसर्ग नहीं होने की स्थिति में 'भूल' भव' के स्थान पर प्राकृत भाषा में विकल्प से 'हु' धातु रूप की आदेश प्रति होती है। जैसे- भवन्ति हुन्ति = वे होते हैं । भवन् - दुम्ता = होता हुआ। इन उदाहरणों में 'भय' के स्थान पर '' का प्रयोग पदर्शित किया गया है। प्रश्नः - 'वि' उपसर्ग का निषेध क्यों किया गया हूँ ? भूते स्पष्टच कर्तरि भवतीत्यर्थः ॥ उत्तर:- जहाँ पर 'बि' उपसर्ग पूर्वक अर्थ होगा वहां पर 'भू=भव' धातु के स्थान पर प्राकृत भाषा में 'हु' की आदेश प्राप्ति नहीं होगी, जैसे- भत्रति = हाइ=वह विशेष प्रकार से होता है। यों यहाँ पर 'हु' रूप का निषेध कर दिया गया है ।। ४-६१ ॥ पृथकू - [ ३६१ । - स्पष्टे व्त्रिः ॥ ४-६२ ।। ३ ककस्य व न पहुइ । पते । पभवेइ || ............... बिड इत्यादेशो भवति || वड | पृथक् स्पष्टो वा अर्थः-- पृथक् अर्थात अलग करने के अर्थ में और स्पष्टीकरण करने के अर्थ में 'भू=भव' धातु के स्थान पर प्राकृत भाषा में 'डि' धातुरूप की श्रादेश प्राप्ति होती है। जैसे- पृथग्भवति अथवा स्पष्ट भषति = णिव्वडर = वह थलग होता है अथवा वह स्पष्ट होता है ।। ४-६२ ।। प्रभौ हुप्पो वा ॥ ४-६३ ॥ इत्यादेशो वा भवति ॥ प्रभुत्वं नः प्रपूर्वस्यैवार्थः । भङ्ग चित्र अर्थः- जब 'भू= भव्' धातु के साथ में 'प्र' उपसर्ग जुड़ा हुआ हो और जब 'प्र' उमर्ग का अर्थ शक्तिसम्पन्नता हो तो ऐसे समय में प्र + भ्रव धातु के स्थान पर प्राकृत भाषा में विकल्प से 'हुप्प' आदेश की प्राप्ति होगी। इसका तात्पर्य यही है कि शक्ति सम्पन्नता' अर्थ पूर्वक 'भू=भत्र' धातु को विकल्प से 'हुप्प' प्रदेश-प्राप्ति होती हैं | पक्षान्तर में 'पत्र' प्राप्ति का भी संविधान जावना चाहिये । जैसे - हे अंगे चैव न प्रभवति मुन्दर अंगों वाली शिव ही वह शक्ति सम्पन्न नहीं होता है । इसका तपान्तर इस प्रकार है-अंगे फन पशु पक्षान्तर में 'पहुप्यह' के स्थान पर 'पभषेड़' रूप भी बनता है ।। ४-६३ ।।
SR No.090367
Book TitlePrakrit Vyakaranam Part 2
Original Sutra AuthorHemchandracharya
AuthorRatanlal Sanghvi
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages678
LanguageHindi, Prakrit
ClassificationBook_Devnagari & Grammar
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy