SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 56
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ नियमसार (मार्या) इति विपरीतविमुक्तं रत्नत्रयमनुचमं प्रपद्याहम् । अपुनर्भवभामिन्यां समुद्भवमनंगरां यामि ॥१०॥ रिणयमं मोक्खउवायो, तस्स फलं हवति परमरिणवारणं । एदेसि तिण्हं पि य, पत्तेयपरूवरणा होइ ॥४॥ नियमो मोक्षोपायस्तस्य फलं भवति परमनिर्वाणम । एतेषां त्रयाणामपि च प्रत्येकप्ररूपणा भवति ॥४।। निर्वाण प्राप्ति का उपाय नियम कहासः । होता उसोका फल परम निर्वाण सुहाता । दर्शन व जान चरित तीन रत्न अनृपम । प्रत्येक का प्राचार्य यहाँ करते निम्पा ।।४।। छोड़कर अन्यत्र नहीं पाये जाते हैं । इसमें जो 'मार' शब्द लगाया है वह निर्वाण कारण गे अतिरिक्त जो संसार के कारण मिश्यादर्शन, ज्ञान और चारित्र हैं उनका निराकरण करने के लिये है । व्यवहार रत्नत्रय के निराकरण के लिये नहीं है क्योंकि आगे स्वयं भगवान् कुन्दकुन्ददेव व्यवहार रत्नत्रय का प्रमिलाइन कर रहे हैं । यदि व्यवहार रत्नत्रय के निराकरण के लिये 'नियम' के साथ 'सार' शब्द जोड़ते तो वे स्वयं व्यवहार रत्नत्रय को मोक्ष का कारा नहीं मान नकने थे । इसलिये यहां 'विपरीत' शब्द का अर्थ व्यवहार रत्नत्रय न करके मिथ्यादर्शनादि करना चाहिये । [ अब टीकाकार श्री मुनिराज निश्चय रत्नत्रय और उसके फल की कामना करते हुये श्लाक कहते हैं- ] (१०) श्लोकार्थ- इस प्रकार से मैं विपरीत स्वरूप से रहित, अनुपम मर्वश्रेष्ठ रत्नत्रय को प्राप्त करके मुक्ति पी स्त्री से उत्पन्न जो प्रशरोरी ( अतीन्द्रिय-यात्मिक ) सुख को प्राप्त करता हूं। गाथा ४ अन्वयार्थ- [ नियमः मोक्षोपायः ] पूर्वोक्त रत्नत्रय स्वरूप नियम मोक्ष का उपाय है [ तस्य फलं परम निर्वाणं भवति ] उसका फल परम निर्वाण है [ अपि
SR No.090308
Book TitleNiyamsar
Original Sutra AuthorKundkundacharya
AuthorGyanmati Mataji
PublisherDigambar Jain Trilok Shodh Sansthan
Publication Year1985
Total Pages573
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Religion
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy