SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 360
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ [] शुद्ध निश्चय - प्रायश्चित्त अधिकार अथाखिलद्रव्यभावनो कर्मसंन्यासहेतुभूतशुद्धनिश्चयप्रायश्चित्ताधिकारः कथ्यते । वदसमिदि सोलसंजमपरिणामो करणरिणग्गहो भावो । " सो हवदि पायछितं अरणवरयं चैव कायन्वो ॥ ११३ ॥ व्रतसमितिशील संयमपरिणामः करणनिग्रहों भावः । स भवति प्रायश्चित्तम् अनवरतं चैव कर्तव्यः ॥११३॥ नरेन्द्रछंद व्रत समिती श्री शील सुसंयम के परिणाम अमल जो । पांचों इन्द्रिय के निग्रह के भाव विराग विमल जो ।। वो ही प्रायश्चित्त कहाते करें दोष का शोधन | ऐसा प्रायश्चित्त नित करिये जो हो कर्म विमोचन ।। ११३ || अब अखिल द्रव्यकर्म, भावकर्म और नोकर्म के सम्यक्प्रकार से त्याग में कारणभूत ऐसे शुद्धनिश्चय प्रायश्चित्त के अधिकार को कहते हैं- गाथा ११३ अन्वयार्थ – [ व्रत समिति शील संयम परिणामः ] व्रत समिति, शील और संयमरूप परिणाम तथा [ करण निग्रहः भावः ] इन्द्रियों के निग्रह रूप भाव, [ सः प्रायश्चितः भवति ] वह प्रायश्चित्त होता है, [ अनवरतं च एव कर्त्तव्यः ] तथा उसे हमेशा हो करना चाहिये ।
SR No.090308
Book TitleNiyamsar
Original Sutra AuthorKundkundacharya
AuthorGyanmati Mataji
PublisherDigambar Jain Trilok Shodh Sansthan
Publication Year1985
Total Pages573
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Religion
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy